भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर सहित 400 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के हाथरस रेप मामले (Hathras Rape Case) में विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिए हुए हैं. मामले में अब क्या हुआ उससे जुड़ी आज की हर ताजा अपडेट (Hathras Rape Case Latest Updates) आपको यहां मिलेगी.

उत्तर प्रदेश के हाथरस रेप मामले (Hathras Rape Case) में विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिए हुए हैं. अब आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हाथरस जाकर पीड़ित लड़की के परिवार से मिले थे.

चंद्र शेखर रावण सहित 400 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर रावण सहित 400 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज. चंद्रशेखर रावण कल अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. काफी हंगामे के बाद 10 लोगों को जाने दिया गया जिसमें चंद्रशेखर रावण भी थे. पुलिस ने धारा 188, 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *