9 फोटो में देखिए जशपुर हादसा:कार की टक्कर से जिसकी मौत हुई, उस पर थी घर की जिम्मेदारी; अगले महीने बहन की शादी है

छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई। ये लोग जुलूस की शक्ल में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। पीछे से आई तेज रफ्तार कार भीड़ को कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे में 21 साल के गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

जुलूस में शामिल लोग यह बताते हुए रो पड़े कि गौरव पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। उसके पिता की भी 4 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। गौरव छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह घर का खर्च चला रहा था। वो अगले महीने अपनी बड़ी बहन की शादी भी करने वाला था।

चंद सेकेंड में ही शहर में मातम पसर गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी माता रानी के जयकारे लगाकर बैंड और डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी एक कार भीड़ को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। चंद सेकेंड में सब कुछ खत्म हो गया। कार इतनी तेजी से आई कि कुछ पता ही नहीं चल सका। जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोगों ने खुद से ही पूरे पत्थलगांव शहर को बंद कर दिया है। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम लोगों ने दुख जताया है। जांच के आदेश भी दिए हैं।

दैनिक भास्कर आपको तस्वीरों में बता रहा है इस दर्दनाक हादसे की कहानी…

तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलकर आगे निकल गई। उसकी टक्कर से कई लोग उछलकर दूर जा गिरे। किस्मत से जो बच गए, वे कार का पीछा करने लगे।
तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलकर आगे निकल गई। उसकी टक्कर से कई लोग उछलकर दूर जा गिरे। किस्मत से जो बच गए, वे कार का पीछा करने लगे।
लोगों का कहना है कि लाल कार इतनी तेजी से भीड़ में घुसी कि कुछ पता ही नहीं चल पाया।
लोगों का कहना है कि लाल कार इतनी तेजी से भीड़ में घुसी कि कुछ पता ही नहीं चल पाया।
डीजे की धुन पर लोग डांस करते हुए माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहे थे। इस दौरान कार की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी।
डीजे की धुन पर लोग डांस करते हुए माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहे थे। इस दौरान कार की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी।

छत्तीसगढ़ में जुलूस पर चढ़ाई कार:गांजे से भरी गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंदा; एक की मौत, 26 घायल

माता की मूर्तियां लेकर इस तरह से 7 गाड़ियां आगे बढ़ रही थीं।
माता की मूर्तियां लेकर इस तरह से 7 गाड़ियां आगे बढ़ रही थीं।
हादसे के बाद कुछ लोग जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
हादसे के बाद कुछ लोग जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
गुस्साई भीड़ थाने पहुंच गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
गुस्साई भीड़ थाने पहुंच गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
आरोपी कार ड्राइवर जैसे ही भीड़ की पकड़ में आया, लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
आरोपी कार ड्राइवर जैसे ही भीड़ की पकड़ में आया, लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
लोगों ने कार की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। इसके बाद कार में आग लगा दी।
लोगों ने कार की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। इसके बाद कार में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *