भिंड में सब रजिस्ट्रार का रौब ….. मंदसौर CSP की पत्नी प्राइवेट गाड़ी में बत्ती लगाकर घूम रही थीं, RTO ने चेकिंग में पकड़ा और छोड़ दिया

मध्यप्रदेश के भिंड में सब रजिस्ट्रार अर्चना दिनकर निजी वाहन पर बत्ती लगाकर मार्केट में घूमती नजर आईं। मंगलवार को RTO चेकिंग के दौरान सब रजिस्ट्रार को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इसके बाद सब रजिस्ट्रार के ड्राइवर ने मंदसौर CSP परमाल सिंह मेहर की पत्नी गाड़ी में होना बताया, तो वाहन से बिना बत्ती हटाए ही जाने दिया।

दरअसल भिंड के गोहद में परमाल सिंह मेहर DSP पद पर तैनात रह चुके हैं। इन दिनों परमाल सिंह मेहर मंदसौर CSP हैं। उनकी पत्नी अर्चना दिनकर भी भिंड में रजिस्ट्रार ऑफिस में सब रजिस्ट्रार पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार शाम भिंड RTO अनुराग शुक्ला लहार चुंगी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस कार पर बत्ती लगी होने से कार को रोक लिया गया। ब्लैक कलर की टाटा सफारी (MP07CB7968) का मालिक बाल मुकुंद दिनकर बताया जा रहा है।

कार से उतरे ड्राइवर ने RTO अनुराग शुक्ला शुक्ला से कहा कि सीएसपी परमाल सिंह की गाड़ी है। अंदर उनकी पत्नी बैठी हुई हैं। इस पर RTO अनुराग शुक्ला से दो टूक बोले कि निजी गाड़ी में बत्ती लगी है। इसे हटावाओ और चालान कटवाकर ले जाओ।

इसके बाद ड्राइवर फिर से आया और फोन पर CSP से बात करने को कहा। इस पर RTO अनुराग शुक्ला ने बात नहीं की। इसी समय ट्रैफिक जवानों को मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने ब्लैक कलर की टाटा सफारी को बिना कार्रवाई के ही जाने दिया।

RTO ने ब्लैक कलर की टाटा सफारी को छोड़ा, उप पंजीयक का ड्राइवर हुआ खुश, गाड़ी के अंदर आराम से बैठीं अर्चना दिनकर।
RTO ने ब्लैक कलर की टाटा सफारी को छोड़ा, उप पंजीयक का ड्राइवर हुआ खुश, गाड़ी के अंदर आराम से बैठीं अर्चना दिनकर।

…….. 

इस मामले में सब रजिस्ट्रार अर्चना दिनकर से रिपोर्टर पवन दीक्षित ने बातचीत की:

रिपोर्टर – क्या RTO चेकिंग में आपकी गाड़ी रोक ली गई थी

अर्चना दिनकर  नहीं, मैं वैसे ही रुकी थी। मेरा ऑफिस है वहां पर

रिपोर्टर – आपकी गाड़ी पर बत्ती लगी थी? आपको पावर है, बत्ती लगाने का?

अर्चना दिनकर  नहीं, उस पर कोई बत्ती नहीं थी। मैं वैसे ही रुकी थी

रिपोर्टर – यह गाड़ी आपके नाम से है या CSP साहब के नाम से?

अर्चना दिनकर– यह गाड़ी मेरे पापा के नाम से है।

मामले की जानकारी नहीं है
जब इस मामले में RTO अनुराग शुक्ला से बातचीत की, तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *