जयपुर में नए साल का सबसे महंगा जश्न ….. होटल में 1 दिन का किराया 18 लाख रु. तक; चांदी का बेड और सोने के थाली-गिलास जैसी सुविधाएं

नए साल के जश्न के लिए दुनिया भर में अलग-अलग तरह से तैयारियां की जा रही हैं। अपने शाही अंदाज की वजह से राजस्थान हमेशा देशी विदेशी टूरिस्टों के लिए खास अट्रैक्शन पाइंट रहा है। नए साल का शाही अंदाज में स्वागत करने के लिए देशी विदेशी मेहमान राजस्थान में जुटना शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए राज्य भर के होटल्स ने भी खास तैयारियां की हैं। इन होटल्स में एक रात रुकने का किराया लाखों में है।

द राज पैलेस एक रात किराया 1 लाख से 18 लाख तक
भारत के महंगे होटलों में शुमार जयपुर के होटल ‘द राज पैलेस’ में न्यू ईयर का जश्न मनाना सम्भवत: एशिया में सबसे महंगा होगा। यहां खास दरबार स्वीट में एक रात ठहरने का एक कमरे का किराया 18 लाख रुपए है। आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे में ठहरने वाले मेहमान के लिए चांदी का पलंग सजकर तैयार है। वहीं खास व्यंजनों को सोने की थाली में परोसा जाएगा।

इस दौरान शाही मेहमानों के लिए सेवकों की 5 स्पेशल की टीम हर वक्त मौजूद रहेगी। इसके साथ ही हर वक्त खास कलाकार प्रस्तुति देने को तैयार रहेंगे। मेहमानों को विंटेज कार में बिठाकर जयपुर की धरोहर दिखाई जाएगी, साथ ही एलिफेंट सफारी और लेपर्ड सफारी की भी व्यवस्था की गई है।

राजस्थान के ज्यादातर होटल फुल
राजस्थान के फाइव स्टार होटल्स बुक हो चुके हैं। नए साल के जश्न के लिए स्पेशल तैयारियों के साथ ही कीमतों में भी इजाफा किया गया है। टूरिस्ट के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा। वहीं, आज शाम स्पेशल व्यंजनों से 2021 की विदाई और 1 जनवरी 2022 पर विशेष पकवानों से नए साल का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आप एलिफेंट सफारी, कैमल राइडिंग के साथ बोटिंग कर नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं। फाइव स्टार होटल में नए साल का जश्न मनाने के लिए एक दिन का 1 लाख से 18 लाख रुपए तक किराया देना होगा।

देशभर में उदयपुर का लेक पैलेस पानी के बीच बना अपने आप में अनूठा और आधुनिक होटल है। जहां पानी में बोटिंग कर होटल तक पहुंचा जा सकता है।
देशभर में उदयपुर का लेक पैलेस पानी के बीच बना अपने आप में अनूठा और आधुनिक होटल है। जहां पानी में बोटिंग कर होटल तक पहुंचा जा सकता है।

झीलों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन
लेकसिटी उदयपुर का होटल लेक पैलेस दुनिया के बेहतरीन होटल में से एक है। पिछोला झील के बीच बने इस होटल में नए साल के जश्न के लिए विशेष तैयारियां की गई है। इस बार लेक पैलेस में 31 दिसंबर के मौके पर मेहमानों के लिए खास व्यंजन तैयार किए गए हैं। जिसमें राजस्थानी जायके के साथ ही चाइनीस कॉन्टिनेंटल फूड भी शामिल हैं। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकार भी परफॉर्मेंस करेंगे। वहीं लेक पैलेस में ठहरने वाले टूरिस्ट के लिए विशेष बोटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लेक पैलेस में कमरों की कीमत 60 हजार से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक रखी गई है। जिसमें सुविधाओं के अनुसार कीमत में इजाफा किया गया है।

उम्मेद भवन देश के सबसे अत्याधुनिक महलों में से एक है। इसमें आज भी जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य रहते हैं।
उम्मेद भवन देश के सबसे अत्याधुनिक महलों में से एक है। इसमें आज भी जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य रहते हैं।

राजपरिवार के साथ मना सकते हैं नए साल का जश्न
दुनिया के बेहतरीन होटलों में से एक उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर में भी नए साल के जश्न की स्पेशल तैयारियां की जा रही है। पर्यटकों को लुभाने के लिए उम्मेद भवन पैलेस में इस साल पपेट शो, मैजिक शो के साथ ही होटल में विशेष डेकोरेशन किया गया है। यहां नए साल पर प्रति कमरे की कीमत 2 लाख से शुरू होकर 5 लाख रुपए तक रखी गई है। बता दें कि उम्मेद भवन जोधपुर रॉयल फैमिली का घर भी है। ऐसे में इस खास जगह पर नए साल का जश्न मनाने के लिए देश भर से लोग पहुंच रहे हैं। इससे पहले उम्मेद भवन पैलेस बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जॉन्स की शादी को लेकर चर्चा में था।

जयपुर का रामबाग पैलेस पूर्व राजपरिवार की खास महलों में शुमार है। इस होटल को दुनिया के टॉप टेन होटल्स में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रामबाग पैलेस वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज होटल का खिताब भी जीत चुका है।
जयपुर का रामबाग पैलेस पूर्व राजपरिवार की खास महलों में शुमार है। इस होटल को दुनिया के टॉप टेन होटल्स में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रामबाग पैलेस वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज होटल का खिताब भी जीत चुका है।

जयपुर राजघराने का शाही रामबाग पैलेस
जयपुर की होटल रामबाग पैलेस में नए साल के जश्न पर देशी-विदेशी कलाकार परफॉरमेंस देंगे। इसके साथ ही होटल में ठहरने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल व्यंजनों की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें राजस्थानी, भारतीय व्यंजनों के साथ विदेशी व्यंजन भी शामिल है। रामबाग पैलेस में नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रति कमरे की कीमत 50 हजार रुपए से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक रखी गई है। बता दें कि रामबाग पैलेस विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब जीत चुका है। हाल में रामबाग पैलेस में शाही शादी का आयोजन हुआ था, जिसमें सलमान खान, महेंद्र सिंह धोनी के साथ देश के नामी उद्योगपति पहुंचे थे।

राजस्थान की मेहमान नवाजी इतनी खास है कि आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड कलाकार, उद्योगपति, राजनेताओं के साथ VVIP हर साल राजस्थान घूमने पहुंचते हैं।
राजस्थान की मेहमान नवाजी इतनी खास है कि आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड कलाकार, उद्योगपति, राजनेताओं के साथ VVIP हर साल राजस्थान घूमने पहुंचते हैं।

इसके साथ ही जयपुर के होटल राज विलास, अलीला पैलेस, फेयर माउंट, उदयपुर के लीला पैलेस, उदयविलास, लेमन ट्री, सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस, ओबेरॉय वन्यविलास में भी नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए इन होटल्स में मेहमानों को 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। जहां मेहमानों के होटल में ठहरने के साथ ही लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर के साथ न्यू ईयर पार्टी का पैकेज शामिल है।

राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और वीर इतिहास के साथ एलीफेंट सफारी के लिए भी देशभर में अपनी पहचान बना चुका है।
राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और वीर इतिहास के साथ एलीफेंट सफारी के लिए भी देशभर में अपनी पहचान बना चुका है।

हालांकि राजस्थान में ओमिक्रॉन के खतरे की वजह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर साल की तरह विशेष आयोजन नहीं हो रहा है। लेकिन राजस्थान के होटल्स में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां आप कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं।

देश में राजस्थान के होटल सबसे महंगे
नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर में तैयारियां आखिरी स्टेज में है। इस साल सरकारी पाबंदियों की वजह से देश के कई राज्यों में नए साल का जश्न नहीं मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, गोवा जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर फाइव स्टार होटल में आप 50 हजार से 1 लाख रुपए तक खर्च कर नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके साथ ही शिमला मसूरी, केरल, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां की जा रही है।

राजस्थान में सिर्फ फाइव स्टार होटल ही नहीं बल्कि आम होटलों में भी इस बार पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जयपुर के साथ उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई-माधोपुर और कुंभलगढ़ जैसे जिलों में होटल्स पूरी तरह सोल्ड-आउट हो चुकी है। इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक होटल्स में आम लोगों को रूम तक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में भारत में इस बार राजस्थान नए साल के जश्न का केंद्र बनकर उभर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *