ऐसे ही बढ़ा कोरोना तो मतदान केंद्रों में पसरेगा सन्नाटा ….. नोएडा की हाई सोसायटी में भाजपा का 60 परसेंट वोट, स्वीप भी नहीं आएगा काम

नोएडा में विधानसभा चुनावों के फर्स्ट फेज में कोरोना अपने पीक पर होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कोरोना काल में वोटर घर से बाहर निकलता भी है यहा नहीं। नोएडा विधानसभा में बाहरी और स्थानीय का रेशियो 60 और 40 का है। इतना ही वोटर करीब 60 प्रतिशत बीजेपी माइंड सेट का है।

यह वोटर शहर की सोसायटी, हाइराइज इमारतों और सेक्टर में है। जहां कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स की माने तो यदि कोरोना की रफ्तार यही रही तो शायद ही शहर का वोटर मतदान केंद्रों तक जाए। ऐसे में मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहने की संभावना है।

आठ गुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

नोएडा में 24 घंटे में 1222 नए मरीज सामने आए है। यहा सक्रिय मामले बढ़कर 5780 है। रोजाना करीब एक हजार से ज्यादा मरीज बढ़ रहे है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या काफी कम। नोएडा में 100 से ज्यादा हाइराइज सोसायटी है। केस भी इन्ही सोसायटी में सर्वाधिक है। जिनको कंटेंटमेंट घोषित किया गया है। विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे।

दूसरी लहर के सदमे से अब तक नहीं उबरे

हाइराइज सोसायटी में रहने वाले लोग अब भी दूसरी लहर से सदमे से बाहर नहीं आए है। तीसरी लहर में वह बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतने के मूड में नहीं है। केसों की संख्या तो बढ़ेगी। 2017 में यहा वोटिंग प्रतिशत 48.56 प्रतिशत था। 2019 में लोकसभा चुनावों में स्वीप कार्यक्रम चलाने के बाद यहा 16 प्रतिशत वोटिंग में इजाफा हुआ। खास यह है कि यह 16 प्रतिशत इन्ही हाइराइज सोसायटी में रहने वाले लोगों का ही प्रतिशत मान था।

बीजेपी खेमे में मंत्रणा जारी

जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे बीजेपी खेमे के चुनावी विशलेषकों के माथे पर शिकन का माहौल है। 2012 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है। जिसमे शहरी वोटरों की अहम भूमिका रही है। लेकिन कोरोना का रेशियों बढ़ा तो यह उनके लिए एक बड़ा नुकसान कर सकता है। क्योंकि इसके डर से और लोग मतदान केंद्रों तक नहीं जाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

एक नजर में कोरोना के आंकड़े

दिन मरीज सक्रिय

  • 6 जनवरी 603 1708
  • 7 जनवरी 719 2404
  • 8 जनवरी 1141 3527
  • 9 जनवरी 1150 4613
  • 10 जनवरी 1222 5780

43 पुलिस कर्मी पाॅजिटिव

कोरोना का बढ़ते संक्रमण में 4 से 10 जनवरी के बीच 43 पुलिसकर्मी और अधिकरी भी कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हँ। इनमें, डीसीपी क्राइम, एसएचओ-39, एक एसीपी ,मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *