ऊपर लहसुन-प्याज की खेती, नीचे शराब के ड्रम … आजमगढ़ शराब कांड में 3 आलीशान कोठियों में मिली 30 लाख की शराब, पूर्व सांसद का रिश्तेदार समेत 7 गिरफ्तार

आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई 13 मौत के मामले में पुलिस ने रात में 12 घंटे तक छापेमारी की। तीन आलीशन कोठियों की चारदीवारी में ‘जहर’ छिपाकर रखा गया था। कोठियों पर पुलिस ने छापा मारा तो सभी दरवाजों पर ताला लटका मिला। बाउंड्रीवाल को पुलिस ने बुलडोजर से तोड़ा और अंदर गई। अंदर छोटी-छोटी क्यारियों में लहसुन-प्याज लगाए गए थे। आशंका के आधार पर जब क्यारियों की बुलडोजर से खोदाई की गई तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए।

छापेमारी में 3 आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए पुलिस ने आंकी है। जहरीली शराब के अलावा कफ सीरप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 5 की तलाश की जा रही है।

क्यारियों की बुलडोजर से खोदाई की गई तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए।
क्यारियों की बुलडोजर से खोदाई की गई तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए।

मेडिकल स्टोर में बेची जाती है कफ सीरप

माहुल के रूपईपुर गांव में शराब की फैक्ट्री से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोहम्मद फहीम और ठेके के मालिक रंगेश यादव की निशानदेही पर शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब, बार कोड, कफ सीरप भी बरामद किया गया। रंगेश यादव पूर्व सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है। फहीम का माहुल में मेडिकल स्टोर है, जहां कफ सीरप बिक्री और सप्लाई की जाती थी। SP अनुराग आर्य ने छापेमारी का खुलासा करते हुए पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से 30 लाख की शराब, कफ सीरप और कई वाहन बरामद किए हैं।

जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद फहीम और रंगेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद फहीम और रंगेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

तीन आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई थी शराब
SP अनुराग आर्य ने बताया कि फहीम का भाई नदीम जहरीली शराब फैक्ट्री का संचालक है। वह अभी फरार है। अभी तक रंगेश यादव और फहीम सहित 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पांच अभी फरार हैं। तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगाई गई है। रूपईपुर में तीन आलीशान कोठियों में जगह-जगह शराब और कफ सीरप बरामद की गई। बता दें कि गिरफ्तारी में पुलिस ने अभी सिर्फ दो ही लोगों का नाम उजागर किया है।

आजमगढ़ जिले में अवैध शराब फैक्ट्री में बनती थी नकली कफ सीरप।
आजमगढ़ जिले में अवैध शराब फैक्ट्री में बनती थी नकली कफ सीरप।

रंगेश बोला- तीन महीने से ले रहा था शराब
जहरीली शराब कांड में पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव ने इस बात को स्वीकार किया है कि तीन महीने से फहीम के यहां बनने वाली जहरीली शराब की बिक्री करता था। इसी जहरीली शराब के पीने से 13 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। 60 से ज्यादा लोगों का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आजमगढ़ में माहुल में इसी ब्रांड की शराब पीने से हुई थी 13 मौत, फैक्ट्री का हुआ खुलासा।
आजमगढ़ में माहुल में इसी ब्रांड की शराब पीने से हुई थी 13 मौत, फैक्ट्री का हुआ खुलासा।

पांच फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम
SP अनुराग आर्य ने जहरीली शराब फैक्ट्री के मालिक नदीम सहित पांच फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। SP का कहना है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाकर 14A के तहत इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

आजमगढ़ में जहरीली शराब की फैक्ट्री की खुदाई करता बुलडोजर।
आजमगढ़ में जहरीली शराब की फैक्ट्री की खुदाई करता बुलडोजर।

तलाशा जा रहा है रमाकांत यादव का कनेक्शन
आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में आजमगढ़ पुलिस पूर्व बाहुबली सांसद और फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव और उनके विधायक पुत्र अरूणकांत यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों का अवैध शराब की बिक्री में कनेक्शन तलाश रही है। SP का कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, वह कितने भी रसूखदार हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ की रुपईपुर में शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा। आलीशान कोठियों की जांच करते एसपी अनुराग आर्य।
आजमगढ़ की रुपईपुर में शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा। आलीशान कोठियों की जांच करते एसपी अनुराग आर्य।

काली कमाई से खड़ा किया था आलीशन बंगला
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माहुल के रूपईपुर स्थित अवैध शराब का कारोबार करने वाले नदीम के घर जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस हैरान रह गई। काली कमाई से करोड़ों की लागत से तीन आलीशान कोठियां कम समय में बनाई गई, हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही यहां पर रहने वाले परिवार के सदस्य फरार हो चुके थे।
20 फरवरी को हुआ था हादसा
माहुल में 20 फरवरी को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होनी शुरू हो गई थी। यह सिलसिला 22 फरवरी तक जारी रहा है और मौतों का आंकड़ा 13 तक जा पहुंचा। जिस ठेके से इस जहरीली शराब की बिक्री हुई थी, वह ठेका पूर्व सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के नाम पर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *