साल 2025 तक बदल जाएगी प्रयागराज जंक्शन की तस्वीर …? रेल मंत्रालय 860 करोड़ की लागत से बनाएगा 7 मंजिला बिल्डिंग, दिव्यांगों की होगी विशेष व्यवस्था

प्रयागराज में अगला कुंभ मेला साल 2025 में आयोजित होगा। लेकिन कुंभ मेला से पहले जंक्शन पूरी तरह से नए लुक में दिखाई देगा। रेल मंत्रालय ने 860 करोड़ से प्रयागराज जंक्शन की तस्वीरें बदलने जा रहा है।

तस्वीर बदलने के बाद यह जंक्शन पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह दिखाई देगा। इसकी टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस रीडेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा। यह बात उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कही।

ऐसी तस्वीर सिविल लाइंस साइड से इस तरह दिखेगा प्रयागराज जंक्शन
ऐसी तस्वीर सिविल लाइंस साइड से इस तरह दिखेगा प्रयागराज जंक्शन

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रयागराज जक्शन 860 करोड़ के बजट से संवरेगा यह स्टेशन अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाएगा।

प्रयागराज में पुराने शहर की तरफ से इस तरह दिखेगा प्रयागराज जंक्शन।
प्रयागराज में पुराने शहर की तरफ से इस तरह दिखेगा प्रयागराज जंक्शन।

सात मंजिला होगा प्रयागराज स्टेशन

डॉ. शिवम बताते हैं कि प्रयागराज जंक्शन सात मंजिला होगा। यह पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों से लैस होगा। इसमें दिव्यांगों के लिए यहां विशेष इंतजाम होंगे। आने और जाने वाले यात्रियों के अलग मार्ग होंगे। वर्तमान के उपरगामी पुल रहेंगे, नए बनेंगे। लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां हर प्लेटफ़ॉर्म पर होगा। पूरा स्टेशन दिव्यांगजन फ्रेंडली होगा, बेसमेंट पार्किंग, छत पर सोलर पैनल, दिन के समय प्राकृतिक प्रकाश का अधिकतम इस्तेमाल होगा।

फूड कोर्ट होगा, यहां पार्किंग की अच्छी सुविधा होगी। डॉ. शिवम कहते हैं कि यात्री को इस स्टेशन पर आने के बाद ऐसा लगेगा कि यह स्टेशन नहीं बल्कि कोई एयरपोर्ट है।

कानपुर और ग्वालियर स्टेशन की भी बदलेगी सूरत

एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम ने बताया कि एनसीआर के 17 रेलवे स्टेशनों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रयागराज, आगरा फोर्ट, आगरा कैंट, अलीगढ़, खजुराहों, झांसी और मथुरा स्टेशन को भी चिह्नित किया गया है। इसमें प्रयागराज जंक्शन के साथ साथ कानपुर और ग्वालियर स्टेशन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *