मनपसंद जॉब पाने में असफल रहे हैं तो इस प्लान के साथ दोबारा प्रयास करें

जीवन में कम से कम एक बार तो आप उस जगह काम करने का प्रयास करते ही हैं जहां काम करने का आपने हमेशा से सपना देखा है। लेकिन ये भी हो सकता है कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद आप रिजेक्ट हो जाएं। ऐसे में ठहरें नहीं, आगे बढ़ें। लेकिन अपने ‘ड्रीम जॉब’ के बारे में सोचना नहीं छोड़ें, बल्कि दोगुने जोश के साथ दोबारा कोशिश करें।

आज मैनेजमेंट लेसन में हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू के जरिए इन 4 रणनीतियों के बारे में जाने जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगी।

1. खुद से पूछें- क्या पहली बार नाकामयाब हुए हैं?

आप अपने मनपसंद जॉब के लिए अप्लाई करते हैं और रिजेक्ट हो जाते हैं तो अपराध बोध महसूस हो सकता है। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए। पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि आपकी कोशिशें नाकामयाब रहीं हैं, लेकिन इस वजह से आपके जीवन में वो चीजें संभव हो पाईं जो उस नाकामयाबी के बिना कभी नहीं हो पातीं।

2. रिजेक्शन से निराश न हों… इसे प्रेरणा के रूप में लें

यदि आप इसलिए रिजेक्ट हुए थे कि आपमें खास स्किल्स की कमी थी या फिर पर्याप्त अनुभव नहीं था, तो तुरंत उन स्किल्स को सीखना शुरू करें। अनुभव बढ़ाएं। वो लोग जो ऐसी ही परिस्थितियों में फंसे हुए हैं उन्हें भी यही सलाह दें। इससे आपको भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

3. लक्ष्य हासिल करने के अन्य रास्ते खोजें

लक्ष्य कोई भी हो, उस तक पहुंचने के कई रास्ते हो सकते हैं। यह पता करने की कोशिश करें कि ऐसा कौन है, जो आपको लगभग वैसा ही काम दे सकता है जैसा आपको पसंद है। यह भी मालूम करें कि क्या कोई ऐसे काम हैं, जो आपके मनपसंद काम से मिलते-जुलते हों? ऐसे वेंडर्स, सप्लायर्स या बिजनेस हैं जिनके लिए आप काम कर सकते हैं? या ‘फीडर’ रोल्स हैं जिन्हें आप निभा सकते हैं?

4. नजर में बने रहने के लिए अपनाएं यह तरीके

जब यह बोला जाए कि आपको नौकरी नहीं मिल पाई है, तो कहें कि आप आज भी कंपनी में दिलचस्पी रखते हैं और यदि वो भी आपको इस नौकरी के लायक समझते हैं तो आप उन सभी कामों के बारे में बात करने के लिए तैयार हैं जो आज किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *