MP में अगले 8 महीने में मोदी-शाह के 24 कार्यक्रम:भाजपा का फोकस अब ‘टेम्पल ऑफ टाउन’ और ‘राम वन गमन’ पर

मध्यप्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने खुद को स्पीड-अप कर लिया है और एक बार फिर हिंदुत्व की पिच पर उतरने के संकेत दिए हैं। उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के निर्माण के साथ ही BJP नए मार्ग पर कदम बढ़ाती दिख रही है।

माना जा रहा है कि ‘महाकाल लोक’ के साथ-साथ अब ‘ओंकारेश्वर टेम्पल ऑफ टाउन’ और ‘राम वन गमन पथ’ को लेकर भी पार्टी सियासी एजेंडा सेट करने में जुट गई है, ताकि 2023 के चुनाव में विपक्ष को हिंदुत्व की पिच पर लाया जा सके। इसके संकेत ये भी हैं कि सीनियर सिटीजन को बस से नर्मदा परिक्रमा कराने की योजना तैयार की जा रही है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अब नए फॉर्मूले पर काम कर रही है। इसके तहत प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड का उपयोग बढ़ाने की तैयारी है, जिससे यह साबित हो कि BJP धार्मिक और खासतौर पर हिंदू आस्था को लेकर काम करती है। दरअसल, साल 2023 के चुनाव में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसीलिए चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लीड करेंगे। अगले 8 महीनों में मोदी प्रदेश में 14 बड़े आयोजनों का हिस्सा होंगे, तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 10 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसका रोडमैप संगठन और सत्ता मिलकर तैयार कर रहे हैं।

अगले महीने ओंकारेश्वर आ सकते हैं PM मोदी
शिवराज सरकार ने 18 अक्टूबर को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति और उसका आधार बनाने के लिए 198 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही (अगले महीने संभावित) ओंकारेश्वर का दौरा कर सकते हैं। यहां वे दुनिया के दूसरे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। नर्मदा नदी पर 600 मेगावाट का ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनना है। इस दौरान वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और निर्माणाधीन आदि शंकराचार्य की मूर्ति भी देख सकते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के दौरान PM को इस सोलर प्लांट का शिलान्यास का न्योता दिया था। PM ने अनौपचारिक सहमति भी दे दी है। शिवराज सरकार चाहती है कि जनवरी में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से पहले सोलर प्लांट का शिलान्यास हो जाए, जिससे समिट में इसका फायदा मिल सके।

‘राम वन गमन’ के लिए 300 करोड़ रु. मंजूर
इसी तरह मध्यप्रदेश में ‘राम वन गमन’ (कॉरिडोर) का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में इस पर मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए 300 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की मंजूरी सरकार ने दे दी है। कुल बजट की 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य सरकार देगी। ‘राम वन गमन’ का निर्माण संस्कृति विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास भोपाल को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *