मुरैना : रोते बिलखते परिजनों के साथ थाना प्रभारी ने की मारपीट ..!
मुरैना एसपी ऑफिस पर लाश रख चक्का जाम …
मुरैना एसपी ऑफिस के सामने हाईवे पर भटपुरा गांव के लोगों ने 20 वर्षीय सचिन की लाश रख चक्का जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ का ट्रेफिक दो घंटे तक जाम रहा। परिजनों का आरोप था कि माता बसैया थाना प्रभारी ने उनके साथ मारपीट की है तथा पक्षपात किया है। जाम के दौरान पुलिस ने परिजनों के साथ झूमाझटकी की। घटना शनिवार की है।
बता दें, कि मुरैना पुलिस नित नए कारनामों की वजह से फंसती जा रही है। हाल ही में माता बसैया थाने के अर्न्तगत आने वाले भटपुरा गांव के दो पक्षों के बीच खेत की मेढ़ जोतने को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें सचिन पुत्र रामरुप परिहार के सिर में सामने वाले पक्ष ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। वार के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अपने बेटे की मौत से गुस्साए उन लोगों ने जब माता-बसैया थाना प्रभारी से नाराजगी व्यक्त की तो उन्होने उनके साथ मारपीट कर दी तथा घसीट कर थाने से बाहर कर दिया। इस बात से परिजन नाराज हो गए और वे लाश को ट्रेक्टर ट्राली में रखकर एसपी ऑफिस ले आए। वहां उन्होंने लाश को एसपी ऑफिस के सामने हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने पर ग्वालियर व धौलपुर की तरफ से आने वाले दोनों तरफ का ट्रेफिक जाम हो गया तथा हजारों की संख्या में वाहनों के पहिए थम गए। जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा।
पुलिस बल ने की झूमा-झटकी
जाम लगने के बाद एसपी ऑफिस व सिविल लाइन थाने का पुलिस बल जाम खुलवाने पहुंचा तथा परिजनों के अनुसार उनके साथ पुलिस वालों ने झूमाझटकी कर दी। पुलिस के इस रवैये से परिजन आक्रोशित हो गए तथा उन्होने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करना शुरु कर दिया। बाद में पुलिस के अधिक बल प्रयोग के भय से उन्होंने जाम खोल दिया।
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
उनको हमारे पास सीधे आना चाहिए था लेकिन ऐसा न करते हुए उन्होंने रोड पर धरना दे दिया जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई तथा बाद में उन लोगों ने जाम हटा लिया।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना