हेड, फुट और बैक मसाज…तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की ऐश?
CCTV फुटेज से VIP ट्रीटमेंट का खुलासा …
सत्येंद्र जैन को जेल में घर का खाना दिया जा रहा है और उनकी पत्नी उनसे अकसर मिलने आया करती है जो जेल मैन्युअल के खिलाफ है। ED ने इसको लेकर कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की CCTV फुटेज भी कोर्ट को सौंप दी है
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर आज एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन पर जांच एजेंसी ED ने जेल में ऐश करने का आरोप लगाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक जैन को जेल में हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं मिल रहीं हैं। जैन को जेल में घर का खाना दिया जा रहा है और उनकी पत्नी उनसे अकसर मिलने आया करती है जो जेल मैन्युअल के खिलाफ है। ED ने इसको लेकर कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की CCTV फुटेज भी कोर्ट को सौंप दी है।
तिहाड़ में सत्येंद्र जैन को 10 सुविधाएं?
- हेड मसाज
- फुट मसाज
- बैक मसाज
- घर का खाना
- सेल में पत्नी से मुलाकात
- आरोपियों से घंटों मीटिंग
- जेल सुपरिटेंडेंट की हाजिरी
- अंकुश जैन से मीटिंग
- वैभव जैन से मुलाकात
- जेल में ‘दरबार’
सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम से भूचाल
वहीं, आपको बता दें कि देश के बड़े व्यवसायी और महाठग के नाम से मशहूर सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक ऐसा सनसनीखेज पत्र उपराज्यपाल को भेजा है कि सियासत के गलियारे में हलचल मच गई है। सुकेश की ओर से सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के बड़े आरोपों से भूचाल आ गया है। इस लेटर बम ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। 200 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर अब तक का सबसे गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल, सुकेश ने दिल्ली के एलजी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उसने दावा किया है कि वो करप्शन और कुछ इकोनॉमिक्स ऑफेंस के कुछ केस में 2017 से जेल में बंद है। सुकेश का दावा है कि वो सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और इसने आम आदमी पार्टी में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले में आप ने इसे साउथ इंडिया में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया है और राज्यसभा में नॉमिनेट करने को भी कहा था।
तिहाड़ में बंद होने के दौरान कई बार सत्येंद्र ने की थी सुकेश से मुलाकात
एलजी को लिखे पत्र में सुकेश कहता है कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को मैंने आप को जो पैसे दिए है उसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी।