दिल्ली में एमसीडी चुनाव का आज हो सकता है एलान, शाम 4 बजे होगी EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बताया जा रहा है कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिए हैं. ऐसे में चुनाव की तारीख का एलान शुक्रवार को हो सकता है.
 दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव की घोषणा आज यानि शुक्रवार को हो सकती है. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते में एमसीडी चुनाव हो सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार से ही चुनाव आचार संहिता लगाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम तैयार कर लिए हैं. ऐसे में चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने एमसीडी के वार्डों का परिसीमन करने के बाद उनको आरक्षित करने का कार्य भी कर दिया है. इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं और उन्होंने वार्ड स्तर पर मतदान केंद्र बनाकर उन पर राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों से आपत्ति और सुझाव भी ले लिए हैं. वहीं आयोग ने ईवीएम को पहले ही दुरुस्त करा दिया था. गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे. हालांकि, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है.

अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां की जा चुकी हैं रद्द
दूसरी तरफ दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने अधीन आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मजबूरी होने पर ही वह छुट्टी पर जा सकते हैं, लेकिन इस संबंध में आयोग से स्वीकृति लेनी होगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के सिलसिले में 68 रिटर्निंग अधिकारी और 250 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा इन अधिकारियों के अधीन और आयोग के कार्यालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *