नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक : बाल-बाल बचे गोविंद सिंह

MP: नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमलावर के निशाना से बाल-बाल बचे गोविंद सिंह
डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि यात्रा ग्वालियर जिले की सीमा में पहुंचते ही वहां के पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को सौंपी जानी थी. उससे पहले ही यह घटना हो गई. मंगलवार को यह यात्रा भिंड से ग्वालियर के लिए निकली थी.

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार यानी आज फायरिंग करने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना की जांच पुलिस कर रही है. घटना भिंड और ग्वालियर के बीच की बताई जा रही है. मामले की जानकारी डॉ. गोविंद सिंह ने पुलिस को खुद ही दी है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोईआधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

नेता प्रतिपक्ष की सूरक्षा में बड़ी चूक

डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि यात्रा ग्वालियर जिले की सीमा में पहुंचते ही वहां के पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को सौंपी जानी थी. उससे पहले ही यह घटना हो गई. मंगलवार को यह यात्रा भिंड से ग्वालियर के लिए निकली थी. यात्रा के में पार्षद बलवीर सिंह तोमर का बेटा भी शामिल था. यात्रा जब रास्ते में चाय के एक ढाबे पर रुकी उसी वक्त, काफिले में शामिल एक युवक ने पार्षद पुत्र के ऊपर तमंचा तानकर गोली चलाने की कोशिश की. जिसे मौके पर मौजूद यात्रा में शामिल लोगों ने पकड़ लिया. इसलिए वो गोली नहीं चला सका. वरना अनहोनी घट सकती थी.हालांकि आरोपी घटनस्थल से फरार हो गया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

मामले की जानकारी होते ही पुलिस की सभी टीमें जांच में जुट गई. यात्रा में शामिल और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने की कोशिश करने वाले शख्स की पार्षद पुत्र के साथ पहले से कोई निजी रंजिश थी. पुलिस भी इस एंगल को लेकर जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *