बागेश्वर धाम के खिलाफ अनशन समाप्त … !
प्रशासन के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म देर शाम टेंट उखाड़े …
कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत के सामने गढ़ा गांव के कई किसान शास्त्री धीरेंद्र जी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पिछले पांच दिनों से बैठे थे। दोपहर उन्होंने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर पीएस चौहान को ज्ञापना सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह टुरया, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति एवं ओबीसी के कई नेता मौजूद थे।
जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेने वाले संयुक्त कलेक्टर पियूष भट्ट ने आश्वासन दिया कि 19 तारीख तक आपके द्वारा जो मांगे रखी हैं, उन पर वैधानिक कार्रवाई कर आपको न्याय दिलाया जाएगा। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे किसानों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। देर शाम टेंट उखाड़ लिए। उन्होंने इस संबंध में बताया कि 19 तारीख तक हमें जिला प्रशासन न्याय दिलाएगा।