ग्वालियर शहर में स्मार्ट रोड बनाने वाली कंपनी एलएंडटी कंपनी पर एफआईआर दर्ज होगी। इसकी वजह काम की गति धीमी होना और उससे लोगों को परेशानी होना है। स्मार्ट रोड की धीमी गति व सड़क खोदने से जनता को हो रही परेशानी के चलते शनिवार को स्मार्ट सिटी कारपोरेशन ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए एसपी आफिस पत्र भेजा है। गत गुरुवार को संभागीय आयुक्त दीपक सिंह के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने भी कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि स्मार्ट रोड के निर्माण के दौरान कंपनी द्वारा देरी की जा रही है। साथ ही सड़क खोदने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कलेक्टर और निगमायुक्त के निर्देश के पालन में एफआइआर दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। वहीं शनिवार को स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने आमखो और राजपायगा रोड की ओर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान राजपायगा रोड पर पता चला कि यहां लगभग ढाई फीट की गहराई पर अमृत योजना की लाइन पड़ी हुई है, जबकि रोड निर्माण के लिए सड़क को दो फीट तक खोदा जाता है। तकनीकी रूप से जब रोड की खुदाई के लिए वाइब्रेटर व रोलर चलाए जाएंगे, तो इससे लाइन फूटने की आशंका है। इस पर सीईओ ने निर्देश दिए कि सोमवार को इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर ली जाए। चूंकि लाइन की गहराई नहीं बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में गिट्टी डालकर लाइन और रोड की सतह के बीच मोटाई पैदा कर दी जाए। इससे रोड कुशन बढ़ेगा और लाइन नहीं फूटेगी। ़सिीईओ ने शिक्षा नगर का जायजा लेकर यहां पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेकर काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मल्टी लेवल कार पार्किंग की साइट का निरीक्षण कर उन्होंने दिन-रात तेजी से काम कराने के लिए कहा है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री सुबोध खरे को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसके काम का प्लान तैयार करें।

आमखो रोड पर तोड़ा रैनबसेरा

आमखो मार्ग की राह में बाधा बन रहे रैनबसेरा और स्कूल भवन की तोड़फोड़ कराई गई। यहां जेसीबी से रैनबसेरे की बाउंड्रीवाल और सामने का हिस्सा तोड़ा गया है। इन दोनों निर्माण को रविवार को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया जाएगा।