डेक्सटर वेब सीरीज देखी और लाश छुपाने के लिए खरीदा फ्रिज, श्रद्धा मर्डर केस में खुलासा
आरोपी हत्या करने के बाद फ्रिज खरीदकर लाया और शव के टुकड़े फ्रिज में रखे थे. वह हर रात महरौली के जंगल में शव के टुकड़ों को फेंकने जाता था.
डेक्सटर वेब सीरीज देखकर किया प्लान
दिल्ली आने के बाद ये पहले पहाडगंज के एक होटल में एक दिन रुके. फिर महरौली के एक मकान में 15 मई से किराए पर रहने लगे और 18 मई को आफताब ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. आफताब ने डेक्सटर वेब सीरीज देखकर इस हत्या को अंजाम दिया. इसी वेब सीरीज से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आईडिया आया था.