10 दिन में 10 बड़े फैसलों ने ऐसे मचा दिया कोहराम, सुर्खियों में छाया Twitter

Twitter का सौदा पूरा करने के बाद से Elon Musk ने कई फैसले लिए हैं, जिनका असर करोड़ों यूजर्स के अलावा ट्विटर के कर्मचारियों पर भी पड़ा है. ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन और कंटेंट मॉडरेशन जैसे बड़े फैसले लेकर मस्क और ट्विटर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं.

हाल ही में Elon Musk ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कमान संभालने के बाद से ही मस्क ने Twitter की कायापलट शुरू कर दी है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर का नया बॉस बनने के 10 दिनों के अंदर 10 ऐसे फैसले किए हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. यही वजह है कि ट्विटर भी लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज और छंटनी जैसे कदम उठाकर मस्क ने पूरी दुनिया को हैरान किया है. आइए मस्क के 10 बड़े फैसलों पर नजर डालते हैं.

  1. टॉप अधिकारियों को निकाला: एलन मस्क ने ट्विटर का नया मालिक बनने के पहले ही दिन कंपनी के टॉप मैनेजमेंट को बाहर का रास्ता दिखाया. इनमें CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, लीगल, पॉलिसी एंड ट्रस्ट हेड विजया गड्डे और जनरल काउंसल सीन एजेट जैसे टॉप अधिकारी शामिल थे.
  2. कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल: कंपनी का चार्ज लेने के बाद मस्क ने ट्विटर के लिए एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाने का फैसला किया. उनके मुताबिक, इस काउंसिल से पहले कंटेंट से जुड़ा कोई बड़ा फैसला या अकाउंट की बहाली नहीं होगी.
  3. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन: एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर (लगभग 660 रुपए) प्रति माह चार्ज करने का फैसला किया. तीखी प्रतिक्रियाओं के बावजूद उन्होंने इस फैसले को वापस नहीं लिया.
  4. दुनिया भर में छंटनी: टॉप अधिकारियों को बाहर निकालने के बाद मस्क ने दुनिया भर में मौजूद ट्विटर के कई कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया. भारत में करीब 90 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी चली गई.
  5. एड-फ्री आर्टिकल पर्क खत्म: ट्विटर ने ‘Twitter Blue Publisher’ लेबल दिखाना बंद कर दिया है. कंपनी ने एड-फ्री आर्टिकल को बंद करने का ऐलान किया है.
  6. भारत में ब्लू टिक: मस्क ने चुनिंदा देशों में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है. भारत में यह सर्विस अभी लॉन्च नहीं हुई है. मस्क के मुताबिक भारत में यह सर्विस एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगी.
  7. लंबे टेक्स्ट: मस्क ने बताया है कि ट्विटर पर अब लंबे टेक्स्ट लिखे जा सकेंगे. इसका मतलब है कि यूजर्स को लंबे टेक्स्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करने से निजात मिलेगी.
  8. लंबी वीडियो और कमाई: मस्क के मुताबिक ट्विटर यूजर्स लंबी वीडियो भी शेयर कर पाएंगे. 42 मिनट तक की वीडियो को हिस्सों में शेयर किया जाएगा. वहीं, ट्विटर पर कंटेंट शेयर करने से कमाई करने का भी मौका मिलेगा.
  9. अलग नाम के अकाउंट पर स्थाई बैन: मस्क ने साफ किया है कि अगर कोई यूजर अलग नाम से अकाउंट बनाता है, तो उसे स्थाई रूप से बैन किया जाएगा. ऐसे अकाउंट के बारे में खुलासा करना जरूरी है.
  10. ट्विटर सर्च: एलन मस्क ने ट्विटर सर्च फीचर में भी सुधार करने के लिए कहा है. सर्च रिजल्ट में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को तरजीह मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *