आबकारी ठेकेदार के पिता सहित पांच पर केस !

नकली शराब की सूचना पर जांच करने पहुंची थीं जिला आबकारी अधिकारी, ठेकेदार के पिता ने दी धमकी …

जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया को धमकी देने के मामले में देहात थाना पुलिस ने आबकारी ठेकेदार राहुल सिंह कुशवाह के पिता राजेंद्र सिंह कुशवाह और चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। वे लहार रोड स्थित राहुल सिंह की शराब की दुकान की जांच करने पहुंची थी।

तभी उनके पिता राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें निरीक्षण करने से रोक दिया। साथ ही धमकी भी दे डाली। दरअसल जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि लहार रोड स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान से नकली शराब बेची जा रही है।

शुक्रवार की शाम जिला आबकारी अधिकारी भूरिया आबकारी सब इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी, अजीत यादव, नरेंद्र कुमार प्रजापति, हरेंद्र सिंह मावई और सहयोगी स्टाफ के साथ उक्त दुकान पर जांच करने के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान दुकान के लाइसेंसी ठेकेदार राहुल सिंह के पिता राजेंद्र सिंह कुशवाह चार पांच बंदूकधारियों को लेकर मौके पर आ गए। उन्होंने सीधे आबकारी अमले को हड़काते हुए कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वे दुकान के अंदर घुस गईं। साथ ही उन्हें निरीक्षण नहीं कर दिया। राजेंद्र सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी भूरिया को धमकी देते हुए कहा कि उनकी 16 दुकानें हैं।

आइंदा किसी भी दुकान में इस तरह से घुसने की हिम्मत मत कर लेना। आबकारी ठेकेदार के पिता की इस धमकी से महिला अधिकारी सहम गई और वे वापस लौट आई। इस घटना के बाद उन्होंने शनिवार को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। एसपी ने सीएसपी निशा रेड्डी को कार्रवाई के निर्देश दिए, रविवार को आबकारी सब इंस्पेक्टर रविशंकर तिवारी की फरियाद पर देहात पुलिस ने राजेंद्र सिंह कुशवाह निवासी चतुर्वेदी नगर एवं पांच अज्ञात पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *