ग्वालियर : दिन में श्रीराम स्वीट्स पर 10 हजार रुपए का जुर्माना, रात में फिर सड़क पर लगा काउंटर
सिलेंडर व कुर्सियां जब्त …
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बाधक बन रहे अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाई जा रही मुहिम के दौरान सोमवार को नया बाजार और दाल बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटपाथ घेरकर काउंटर लगाने व रोड पर गंदगी फैलाने के मामले में दाल बाजार स्थित श्रीराम मिष्ठान भंडार (श्रीराम स्वीट्स) के संचालक पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान ने संचालक को सख्त हिदायत दी कि यदि दोबारा काउंटर बाहर पाए गए या गंदगी दिखाई दी तो जुर्माने की राशि और बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दो ठेले वालों पर भी 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया, लेकिन रात 9:35 बजे फिर से काउंटर सड़क पर लगा लिया।
कार्रवाई के दौरान श्रीराम मिष्ठान भंडार के बाहर रखा एक सिलेंडर भी जब्त किया गया। ठेले वालों का भी एक सिलेंडर जब्त किया गया। इससे पहले दोपहर में हॉस्पिटल रोड पर कार्यवाही करते हुए 8 सिलेंडर, तीन नापतौल कांटा, 5 कुर्सियां जब्त की गईं। दोपहर में बारादरी चौराहे से सिंहपुरा रोड मुरार रोड पर निगम के मदाखलत अमले ने कार्रवाई की।
इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान जो यातायात में बाधक बन रहा था, जब्त किया गया। बारादरी चौराहा मुरार से सिंहपुर रोड पर कार्यवाही करते हुए 28 कुर्सियां, पांच स्टूल, एक स्टैंड जब्त किया गया। इसी तरह महाराज बाड़ा क्षेत्र में भी रोड घेरकर बैठे हॉकर्स को हटाने की कार्रवाई की गई।