जीवाजी राव सिंधिया के नाम पर बने क्लब में जुआ …!

रूम नं. 4 में बैठे थे शहर के नामचीन व्यापारी पकड़े, 3.30 लाख नगदी व ताश के पत्ते जप्त …

ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीवाजी क्लब में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरी क्लब के कमरे में बैठकर हार जीत का दांव लगा रहे थे। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने तीन लाख से अधिक नकदी ताश के पत्ते बरामद किए हैं। लाल पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगा रही है, जो इन जुआरियों को क्लब के अंदर जुआ खिलवा रहा था।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर में मंगलवार रात 8:00 बजे क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुखबिर की सूचना पर अखिलेश्वर चौराहे के पास स्थित जीवाजी क्लब के कमरा नंबर चार में दबिश देकर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को हार जीत का दांव लगाते पकड़ा है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 3 लाख 30 हजार 15 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को एएसपी मोती उर रहमान व एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया के निर्देशन में अंजाम दिया। गिरफ्तार जुआरियों में राकेश गुप्ता , मनोज राजपूत , अवधेश बघेल, पान सिंह कुशवाह, ध्रुव राठौर, हेमंत कुशवाह, सुनील गुर्जर, दिलीप कुशवाह, बृजेश, गजेंद्र राठौर और बलवंत शामिल हैं।

जुआरियों से बरामद कैश व ताश के पत्ते
जुआरियों से बरामद कैश व ताश के पत्ते

पुलिस को देख भागने लगे जुआरी
पता चला है कि जिस कमरे से जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा है वह कमरा क्लब का मेंबर राकेश गुप्ता बुक कराता है राकेश करीब 10 साल से जीवाजी क्लब का मेंबर है इसी वजह से हर रोज मेंबर के रेट पर उसके नाम पर कमरा बुक रहता है पुलिस को यह भी पता चला है कि क्लब के मेंबर राकेश गुप्ता के साथ जुआ खिलाने के धंधे में क्लब का कर्मचारी संदीप और बीमा कर्मचारी कमलेश जटारिया उर्फ मास्टर भी शामिल है।

जुआ खिलवाने में इन तीनों को काम पटा हुआ था। क्लब का मेंबर होने की आड़ में राकेश गुप्ता मेंबर एक पर कमरा बुक करता था। जुआरियों के कमरे का 4 हजार रुपये रोज किराया लेता था। संदीप का काम था कि वह अपनी निगरानी रखकर जुआ खिलवाना और खाने-पीने का इंतजाम करना कमलेश जटारिया जुआ खेलने वाले सभी सदस्यों को इकट्ठा करता था इसके बाद जुआ सिलवानी के बदले जो भी पैसा मिलता था उसका तीनों आपस में बांट लेते थे।

क्लब का मेंबर सहित दो अन्य खिलवा रहे थे जुआ
एएसपी दंडौतिया के मुताबिक कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई है कि जीवाजी क्लब का एक मेंबर 4 हजार रुपए लेकर यह जुआ खिलवाता है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा और क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता मौजूद थे।

बोर्ड मीटिंग कर सदस्यता करेंगे रद्द
वहीं, जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल का कहना है कि हम बोर्ड मीटिंग में सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे जुए के मामले में जीवाजी क्लब के जिस सदस्य का नाम सामने आ रहा है। उसकी हम जांच करवा रहे हैं। जल्द ही बोर्ड मीटिंग में उसकी सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *