सड़क निर्माण में गड़बड़ी मिली तो कॉन्ट्रैक्टर होगा ब्लैक लिस्ट, इंजीनियर पर होगी कार्रवाई

सड़कों की समीक्षा ..सड़क निर्माण में गड़बड़ी मिली तो कॉन्ट्रैक्टर होगा ब्लैक लिस्ट, इंजीनियर पर होगी कार्रवाई

अब सड़क निर्माण की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि निर्माण में कहीं कोई गड़बड़ी मिली तो कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही संबंधित इंजीनियर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) नरेंद्र कुमार ने राजधानी में चल रही सड़क निर्माण की समीक्षा बैठक के दौरान दी।

सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर संजय मस्के और सभी एक्जीक्युटिव इंजीनियरों के साथ सड़क निर्माण में लगे कॉन्ट्रेक्टर भी बैठक में मौजूद थे। नरेंद्र कुमार ने नई सड़कों के निर्माण के साथ रेस्टोरेशन के कामों में भी क्वालिटी का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग और लैब टेस्टिंग का काम भी लगातार चलेगा।

उल्लेखनीय है कि बरसात के बाद पीडब्ल्यूडी ने शहर की सड़कों के सुधार के साथ पांच साल पहले बनी सड़कों के रिन्युअल का काम भी शुरू किया है। एक साथ शहर में कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण चल रहा है। नरेंद्र कुमार ने हर सड़क पर चल रहे कामों की प्रोग्रेस की जानकारी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *