भोपाल का आईएचएम देश के टॉप-5 में …!

भोपाल का आईएचएम देश के टॉप-5 में…:यहां के स्टूडेंट्स को 100% प्लेसमेंट… 4 साल में 1120 को मिली जॉब, 23 ने अपना कारोबार शुरू किया
देश में हैं 22 इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ,….

देश के टॉप 22 इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में से एक भोपाल का भी है। शाहपुरा लेक के पास यह इंस्टीट्यूट देश के टॉप-5 में शुमार है, क्योंकि यहां से पढ़कर निकलने वाले 90 से 95 परसेंट स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिल जाता है। वहीं 5 से 10 फीसदी स्टूडेंट खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर रहे हैं।

बीते 4 साल के रिकॉर्ड देखें तो पता चला कि इन 4 सालों में कुल 1197 छात्र कोर्स कंप्लीट करके निकले और इनमें से 1120 का प्लेसमेंट हो गया, जबकि 23 ने अपना कारोबार शुरू कर दिया। प्रिंसिपल आनंद कुमार सिंह बताते हैं कि हमारे संस्थान का संचालन कोविड में भी हुआ और उसके बाद डिमांड बढ़ गई है।

आईएचएम में 3 कोर्स हो रहे हैं संचालित

आईएचएम में 3 कोर्स संचालित किए जाते हैं। एमएससी, बीएससी और क्रॉफ्ट। एमएससी इसी साल शुरू हुआ है और इसमें 20 सीटें हैं। वहीं बीएससी 3 साल का कोर्स है और इसमें 300 सीटें हैं, जबकि क्रॉफ्ट कोर्स में 40 सीटें हैं और यह डेढ़ साल का कोर्स है।

इनमें से बीएससी में प्रवेश के लिए कोई भी युवक जो 12वीं पास है और 21 साल की उम्र है प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है और देशभर के बच्चे यहां चुनकर पढ़ने आते हैं।

ज्यादा प्लेसमेंट की वजह- होटल में 5 सेगमेंट में बच्चों की सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्लासेस चलाई जाती हैं। इनमें शेफ और किचन पार्ट, फूड एंड बेवरीज, ऑपरेशन, फ्रंट ऑफिस और सेल्स मैनेजमेंट के गुर सिखाएं जाते हैं। अब तक का अधिकतम पैकेज 9.50 लाख सालाना और न्यूनतम 3 लाख रुपए सालाना स्टूडेंट को मिला है।

12वीं पास ले सकते हैं एडमिशन

हमारे स्टूडेंट को 100% प्लेसमेंट मिलता है। 5% स्टार्टअप चलाते हैं। अच्छी बात यह है कि किसी भी विषय में 12वीं करने वाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

-आनंद कुमार सिंह, प्रिंसिपल, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *