भिंड : रेत के अवैध उत्खनन का मामला …! पनडुब्बी जब्त, रेत से भरीं 13 ट्रैक्टर – ट्रॉली पकड़ीं

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए भिंड पुलिस ने खनिज विभाग के साथ दो कार्रवाई की। पहली भारौली पुलिस ने आधी रात को मुसावली खदान पर छापा मारा। जहां से एक पनडुब्बी को जब्त किया। वहीं बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने बायपास पर सजने वाली रेत की मंडी में खड़े रेत से भरी 13 ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त कर लीं, जिन्हें कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया गया है। शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में रेत के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है।

मंगलवार बुधवार की दरम्यानी भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने खनिज अधिकारी दिनेश डुडवे के साथ मुसावली खदान पर दबिश दी। दरअसल कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि मुसावली में पनडुब्बी से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। इस सूचना पर भारौली पुलिस और खनिज विभाग की टीम से संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी। हालांकि अफसरों के अनुसार पनडुब्बी रखी हुई थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया। वहीं सुबह जेसीबी की मशीन से उसे पहले खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया गया। वहीं उसे खींचकर भारौली थाना लाया गया। जहां खनिज विभाग के आदेश पर थाने में सुरक्षार्थ रखवाया गया है।

13 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, किसी पर नहीं था नंबर
बुधवार की सुबह सीएसपी निशा रेड्‌डी और कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा ने फोर्स के साथ अचानक रेत मंडी में दबिश दे दी। पुलिस देख मंडी में खड़े रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राॅली के चालक और मालिकों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर रेत से भरे 13 ट्रैक्टर ट्राॅली पकड़ लिए। इन्हें जब्त कर कोतवाली लाया गया। वहीं पुलिस के छापा मारते ही इन ट्रैक्टरों के ड्रायवर मौके से भाग खड़े हुए। खास बात तो यह है कि पुलिस ने जितने भी ट्रैक्टर ट्राॅली पकड़े हैं, इनमें से किसी भी नंबर नहीं नहीं पाए गए। ऐसे में पुलिस ने इनके चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर जब्ती तैयार की है। साथ ही इन ट्रैक्टर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *