Noida: जिला कोषागार में बंद हैं 10 करोड़ के घोटाले की फाइलें …?
Noida: जिला कोषागार में बंद हैं 10 करोड़ के घोटाले की फाइलें, गायब होने के डर से आठ साल पहले कराई गई थीं जमा
आर्थिक अपराध शाखा विभाग से पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा लॉकर में बंद फाइल को निकलवाकर देखेगी कि कहीं उनकी फाइलों में कोई पेज तो गायब नहीं है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी
सपा कार्यकाल में जिले में तैनात तत्कालीन समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 22 कॉलेज प्रबंधन के साथ मिलकर 10 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया। इस घोटाले की जांच रिपोर्ट फाइल जिला कोषागार के लॉकर में बंद है।
अब आर्थिक अपराध शाखा विभाग से पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा लॉकर में बंद फाइल को निकलवाकर देखेगी कि कहीं उनकी फाइलों में कोई पेज तो गायब नहीं है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अब भाजपा सरकार के समय में जब यह घोटाला आया तो इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा से करानी शुरू की है। एक सप्ताह पहले ईओडब्ल्यू की एक टीम गौतमबुद्धनगर नगर पहुंची और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से इस संबंध में पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी।