महिला ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, पूरे शरीर पर हैं बाल ही बाल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक अजीब बच्चे ने जन्म लिया है. इस बच्चे के पूरे शरीर पर काले और घने बाल है. डॉक्टरों के मुताबिक यह बच्चा ज्वाइंट कंजेनाइटल मिलैनोसाइटिक नीवस नामक बीमारी से ग्रसित है. यह बीमारी रेयर है और देश में इस बीमारी से ग्रसित कुछेक बच्चे ही हैं. फिलहाल इस बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत उसका इलाज कराने का फैसला किया है. इसके लिए जल्द ही बच्चे को लखनऊ ले जाया जाएगा. यह जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा ने दी.
बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अजीब तरह के बच्चे की जन्म की खबर देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गई. दूर दूर से लोग इस बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे हैं. इस बच्चे को लेकर लोगों में तरह तरह की अफवाहें भी प्रसारित होने लगी हैं. कोई इसे अवतारी पुरूष बता रहा है तो कोई इसे ईश्वर का कोप बता रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया है कि इस बच्चे में गंभीर बीमारी है. लेकिन फिलहाल कोई खतरा नहीं है. अब बच्चे का इलाज लखनऊ में केजीएमसी में होगा. इसके लिए वहां के डॉक्टरों से बातचीत हो गई है.