भिंड MLA ने गिनाए विकास कार्य …!

विधायक संजीव सिंह बोले- जन सेवा के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे …

भिंड के भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव सिंह कुशवाह उर्फ संजू ने कराए जाने वाले विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने आगामी साल के विकास कार्यों के पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भिंड क को विकास धारा से जोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।

उन्होने कहा- भिंड विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जन सेवा भाव के साथ कार्य करूंगा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी भिंड को नगर पालिका से नगर निगम बनाने की योजना चल रही है और जिसका प्रस्ताव भी राज्य सरकार पर पहुंचा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी अंचल को विकास की मुख्यधरा से जोड़ने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022 और 23 के द्वितीय अनुपूरक बजट में भिंड विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए के पहुंच मार्ग सुरक्षित किए विकास के लिए जन सेवा भाव ही मेरी पहली प्राथमिकता है ।

भिंड आएगी सीएम शिवराज की विकास यात्रा

विधायक कुशवाह ने संस्कृति गार्डन में आयोजित पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है इस दौरान भिंड में भी यह यात्रा आएगी जहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल की सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना में भी शामिल करने के लिए हमारा प्रयास जारी है ताकि अच्छी से अच्छी सड़कें बन कर और गांव को विकास की ओर जोड़ा जा सके। नगर निगम बनने से जो गांव सड़क के किनारे लगे हैं उन्हें हम सीमा में जोड़ेंगे ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके।

उन्होंने कहा भिंड बस स्टैंड से साला मंदिर पहुंच मार्ग, ऊमरी पाण्डरी मार्ग, बिलाव पहुंच मार्ग, ग्राम बिलाव के पुरा से आमना बिलाव रोड तक, हाईस्कूल ग्राम कठारा से मडनयी तक, नयागांव हार की जमीन से महांडा मधूपुरा मार्ग वाया धनुकपुरा, भजपुरा से लक्ष्मीपुरा, मधूपुरा से रोरा, दैवगड से किटी, सुखवासी से कल्याणपुरा, गहवद से कण्डलीपुरा, कल्याण सिंह का पुरा, रतनपुरा से हाईवे तक ऐसी कई रोड स्वीकृत की गई है और वहीं अकोडा नगर परिषद में डिग्री कॉलेज का निर्माण शीग्र हो रहा है जिनकी लागत 4 करोड़ 34 लाख है, 49 क्लॉक है जिससे सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

ऊमरी पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार तक पहुंच चुका है जोकि बहुत जल्द ही कैबिनेट की बैठक में उमरी को विशेष सौगात नगर परिषद की मिलेगी जो किनारे से छोटे गांव हैं उन्हें सीमा में शामिल किया जाएगा ताकि ऊमरी क्षेत्र के विकास को आगे गति मिले और हर गरीब मजदूर किसान आत्मनिर्भर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *