ग्वालियर : शहर में 205 ट्रैफिककर्मी और हर तिराहे-चौराहे पर कैमरे फिर भी ये हाल …

लेफ्ट टर्न फिर ब्लाॅक…:क्याेंकि ट्रैफिक राेकने वाले टेंपाे-ऑटाे पर जुर्माना नहीं स्पाॅट्स से पुलिस नदारद, कैमरे से भी नहीं बनते ई-चालान
  • शहर में 205 ट्रैफिककर्मी और हर तिराहे-चौराहे पर कैमरे फिर भी ये हाल

शहर के तिराहे-चाैराहाें पर ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह लेफ्ट टर्न फिर से बनकर उभर रहे हैं। ज्यादातर लेफ्ट टर्न पर पीक अवर्स में ट्रैफिक रुका रहता है। कहीं लेफ्ट टर्न पर दाे से चार कताराें में ऑटाे-टेंंपाे खड़े रहते हैं ताे कहीं इन पर गुमटी और हाथठेलाें ने कब्जा कर रखा है। नतीजा- मुख्य स्थानाें पर ही लेफ्ट टर्न ब्लाॅक हाे गए हैं।

दैनिक भास्कर ने साेमवार काे कुछ स्थानाें पर जायजा लिया। इन स्थानाें पर पुलिस नदारद थी। ऑटाे-टेंपाे के कारण टर्न पर ट्रैफिक रुका हुआ था और इन वाहनाें के चालान भी नहीं बनाए जा रहे थे। पड़ताल करने पर पता चला कि लेफ्ट टर्न पर ट्रैफिक राेकने वाले वाहनाें के चालान की व्यवस्था ही नहीं है।

न ताे स्मार्ट सिटी के कैमरे ऐसे वाहनाें के चालान बनाते हैं और न ही मैन्युअली ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन वाहनाें की सुध लेते हैं। लेफ्ट टर्न पर यदि आपकाे अपनी कार या बाइक निकालनी है ताे आगे खड़े सवारी वाहनाें के हटने का इंतजार करना ही हाेगा।

.. इस तरह वाहनों से घिरे लेफ्ट टर्न, हो रहा ट्रैफिक जाम

केआरजी तिराहा

कमलाराजा अस्पताल के सामने की पूरी सड़क पर ठेले व नाश्ते, खाने के स्टॉल सड़क तक अा गए हैं। ई-रिक्शा व अाॅटो चालकों ने तिराहे पर लेफ्ट टर्न के लिए लगाए गए बैरीकेड्स के अंदर के हिस्से को स्टैंड में बदल दिया है।

गोला का मंदिर चौराहा

प्रमुख चौराहों के आसपास ठेले व खोमचे वालाें ने सभी टर्न पर अतिक्रमण कर रखा है। गोला का मंदिर चौराहा पर भिंड रोड व मुरैना रोड के टर्न पर फल व नाश्ते के ठेले जाम की स्थिति बना रहे हैं।

पद्मा विद्यालय

तिराहे के दोनों ओर फल, सब्जी व चाट के ठेलों का सड़क पर कब्जा है। इस लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने के लिए स्कूल की बाउंड्री तोड़ी गई थी, लेकिन अतिक्रमण से स्थिति बिगड़ गई है। नगर निगम के मदाखलत अमले के जिम्मेदारों को यहां अतिक्रमण नजर ही नहीं आता।

फूलबाग चाैैराहा

​​​​​​​गुरुद्धारा से किला गेट की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न और क्राॅसिंग की ओर से पड़ाव जाने वाले राेड के लेफ्ट टर्न पर हर वक्त ऑटाे-टेंपो खड़े रहते हैं। इस कारण ट्रैफिक रुका रहता है। व्यस्ततम समय मेंताे इन टर्न से वाहन निकालना संभव ही नहीं हाे पाता।

कैमरों से लेफ्ट टर्न पर जाम लगाने वालों के ई-चालान हों तब सुधरे व्यवस्था
स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी प्रमुख चौराहों‌ पर कैमरे सभी दिशाओं में लगे हुए हैं। जानकारों का कहना है कि यदि इन कैमरों से यदि लेफ्ट टर्न पर जाम लगाने वाले ऑटो व अन्य वाहनों चालकों पर ई-चालान किए जाएं तो ट्रैफिक सुधर सकता है।

बैरीकेड्स लगाकर व्यवस्था बनाना भूली पुलिस
गोला का मंदिर चौराहा, फूलबाग, पड़ाव चाैराहा, मोटल तानसेन तिराहा, केआरजी तिराहा, पद्मा तिराहा सहित सभी प्रमुख चौराहा व तिराहों के लेफ्ट टर्न पर बैरीकेड्स लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए तैनात नहीं है और वाहन चालक इस टर्न को खाली छोड़ते नहीं हैं।

ट्रैफिक पुलिस के पास 205 का बल है। कुछ माह में बल बढ़ाया गया है लेकिन व्यवस्था पूर्व की तरह ही बनीं हुई है। बल बढ़ने के बाद ट्रैफिक पाॅइंट भी बढ़ाए गए हैं। पश्चिम क्षेत्र मेें सर्वाधिक 21 पाइंट हैं लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *