प्रदेश के स्टूडेंट नहीं करना चाहते हैं डेंटल की पढ़ाई …

सिर्फ इंदौर के दो कॉलेजों में सभी सीटें भरीं, प्रदेश के 15 कॉलेजों में हैं 1383 सीटें …

काउंसिलिंग के बाद 634 सीटें खाली ….

भोपाल। प्रदेश के डेंटल कॉलेजों में पढ़ाई करने को लेकर छात्रों का मोहभंग होता जा रहा है। यही वजह है प्रदेश के 15 डेंटल कॉलेजों में 1383 सीटों के लिए हुई काउंसिलिंग के बाद भी 634 सीटें खाली रह गईं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि प्रदेश के डेंटल कॉलेजों में सीट खाली रहीं हों,पिछले साल भी 517 सीटों पर एडमिशन नहीं हो पाए थे। प्रदेश में 14 निजी और एक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज है। इंदौर स्थित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री की सभी 100 सीट भर पाईं।

शेष 13 मेडिकल कॉलेज में 634 सीट खाली रह गईं। ग्वालियर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एजुकेशन एंड एडवांस स्टडीज में तो एक सीट ही भर पाई। एक ओर जहां डेंटल कॉलेजों में सीटें नहीं भर पा रही है वही तीन निजी डेंटल कॉलेज खोलने को लेकर चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को आवेदन प्राप्त हुए हैं।

10 लाख तक करने पड़ते हैं खर्च

डेंटल सर्जन डॉ. प्रशांत त्रिपाठी के अनुसार सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में बहुत कम वैकेंसी निकलती हैं। ऐसे में निजी क्लिनिक खोलना विकल्प बचता है। इस पर कम से कम दस लाख तक खर्च पड़ते हैं। डॉ. देशराज जैन,स्टेट प्रेसिडेंट, मप्र स्टेटडेंटल काउंसिल का कहना है कि अन्य कोर्स में पढ़ाई के बाद नौकरी के मौके ज्यादा हैं। कॉलेज से ही प्लेसमेंट मिल जाता है। निवेश के बाद भी अच्छी कमाई नहीं होने से छात्र डेंटल में प्रवेश नहीं ले रहे।

संस्थान कुल सीटें खाली

इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एजु. एंड एड. स्टडीज, ग्वालियर 100 99

भाभा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल 100 83

मॉर्डन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर 100 82

महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज, ग्वालियर 100 73

आरकेडीएफ डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल 100 67

गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, बुरहानपुर 100 56

पीपुल्स डेंटल अकादमी, भोपाल 100 50

इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, इंदौर 100 36

ऋषिराज कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर 100 33

मानसरोवर डेंटल कॉलेज, भोपाल 100 21

हितकारिणी डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, जबलपुर 60 17

कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल, राऊ 60 15

पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, भोपाल 100 02

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, इंदौर 63 00

श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री, इंदौर 100 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *