भिंड में हैवी वाहनों के आवागमन पर रविवार की रात्रि आठ बजे तक रोक
सीएम की विकास यात्रा …
भिड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा को ध्यान में रखते हुए हैवी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। ये प्रतिबंध 4 फरवरी रात्रि 8:00 बजे से 5 फरवरी रविवार रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी। यह आदेश भिंड कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस द्वारा जारी किया गया।
भिंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा का शुभारंभ रविवार की दोपहर 1:00 करने जा रहे। इस यात्रा में शामिल होने के लिए भिंड के अलावा मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर समेत कई जिलों से बीजेपी के पदाधिकारी आएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 25 से 30,000 लोग उपस्थित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों की भीड़ को देखते हुए जिले में हैवी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले के गोहद रोड से आने वाले इटावा की तरफ से आने वाले लहार की तरफ से आने वाले हैवी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। यह आदेश का पालन शनिवार 4 फरवरी की रात्रि 8:00 बजे से रविवार 5 फरवरी की रात्रि 8:00 बजे तक कराया जाएगा।