प्रतिबंध के बाद भी बिजली के खंभों पर लगाए जा रहे बैनर-पोस्टर
हादसे की आशंका ….
शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लश्कर रोड पर मौजूद बिजली के खंभों पर प्रतिबंध के बाद भी अवैध तरीके से बैनर-पोस्टर लगाने की होड़ मची हुई है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि नगर पालिका ने जनवरी माह में अभियान चलाकर लश्कर रोड से बिना अनुमति के लगे बैनर-पोस्टर हटवाए थे। गौरतलब है कि शहर में नगर पालिका द्वारा तय स्थानों पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगाने के लिए नगर पालिका से अनुमति लेना पड़ती है। तय स्थानों पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगाने पर ठेकेदार द्वारा राशि वसूल की जाती है।
वसूली से बचने के लिए लोग बिना नपा और बिजली विभाग की अनुमति के बिजली के पोल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगा देते हैं। मंगलवार रात को लश्कर रोड पर मौजूद बिजली के खंभों पर कुछ लोगों के द्वारा बिना अनुमति के बैनर-पोस्टर लगाए गए।