आगरा पुलिस कमिश्नर, DCP सिटी के दफ्तर बदले . ..!
ADG ने किया पुलिस कमिश्नर के नए कार्यालय का उद्घाटन, कलेक्ट्रेट में बैठेंगे डीसीपी सिटी …
आगरा में गुरुवार को एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस यातायात लाइन में पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में डीसीपी सिटी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस यातायात लाइन में नवनिर्मित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यालय के शुभारंभ के बाद एडीजी ने यहां ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने अपने नए कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया है। इधर, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में डीसीपी सिटी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। डीसीपी सिटी विकास कुमार अब नए कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे।
दरअसल आगरा के कमिश्नरेट होने से पहले कलेक्ट्रेट में एसएसपी कार्यालय था। तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार के समय यहां से एसएसपी कार्यालय पुलिस लाइन स्थानांतरित हो गया था। शहर के लोग कलेक्ट्रेट में प्रशासन से जुड़ी समस्या के अलावा अब पुलिस संबंधी शिकायत डीसीपी सिटी कार्यालय में कर सकेंगे।
दोनों जगह बने नए कार्यालय
आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने पर कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह अब तक पुलिस लाइन स्थित एडीजी आफिस में जन शिकायतें सुन रहे थे। वहीं डीसीपी सिटी विकास कुमार हरीपर्वत थाने स्थित कार्यालय पर बैठते थे। आगरा में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद दोनों ही जगह नए कार्यालय बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट में डीसीपी सिटी के अलावा डीसीपी वेस्ट का कार्यालय भी बना है।