200 स्कूल बस चेक कीं, कमी मिलने पर 37 के चालान; एक बस जब्त की
- स्कूल बस हादसे के 7 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई
- सुबह 7 बजे से शुरू हुई जांच की कार्रवाई करीब 2.30 घंटे चली
स्कूल बसों में सफर करने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूल बसों के खिलाफ मंगलवार से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन शहर के तीन स्थान कंपू थाने के सामने, झांसी रोड और गांधी रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की गई।
मौके पर डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया और डीएसपी ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति की टीमों ने बसों के दस्तावेज चेक करने के साथ यह भी देखा कि बसें कोर्ट की गाइडलाइन पूरी कर रही हैं या नहीं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई कार्रवाई करीब 2.30 घंटे चली। इस दौरान 200 बसें चेक की गईं और नियमों का उल्लंघन करने वाली 37 बसों के चालान बनाकर 20 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। वहीं एक बस जब्त की गई, जिसे झांसी रोड थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है।
आज भी होगी कार्रवाई
स्कूल बसों के खिलाफ बुधवार को भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिन बसों में कमियां मिलेंगी, उनके चालान बनाने के साथ-साथ जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
-मोती उर रहमान, एएसपी ट्रैफिक