खनिज अफसर 5 करोड़ का मालिक, लक्जरी कारें, क्रशर व प्लॉट-मकान मिले

इंदौर. देवास में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी मोहन सिंह खतेड़िया के यहां ‘खजाना’ मिला है। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को उनके इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर स्थित चार ठिकानों पर दबिश दी। शुरुआती जांच में 5 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जबकि सरकारी सेवा में अधिकारी को सवा करोड़ की आय हुई है। छापे में मोहन सिंह के परिवार के पास तीन बल्कर वाहन के साथ कुल 9 वाहन मिले हैं। इनमें लग्जरी कारें भी हैं। बेटे का क्रशर प्लांट है।

लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ ने बताया, पांच टीमों ने सुबह 5 बजे एक साथ खतेड़िया के ठिकानों पर छापे मारे। पहली टीम तुलसी नगर स्थित बंगले पर पहुंची, जहां खतेड़िया और परिवार के सदस्य मिले। अफसरों ने केस की जानकारी देने के बाद जांच शुरू की।

इंदौर. जांच टीम को खनिज अफसर के तीन मंजिला बंगले के बाहर दो लक्जरी वाहन मिले। इनसेट: मोहन सिंह खतेड़िया

पीथमपुर में क्रशर प्लांट

खनिज विभाग में चल रही आपसी खींचतान के कारण धार में पदस्थ रहते हुए खतेड़िया की संपत्तियों को लेकर लोकायुक्त में शिकायत हुई थी। जांच में पता चला कि उनके परिवार में बेटी व बेटा हैं। बेटा पीथमपुर में प्लांट चलाता हैै। इसकी अनुमति की जांच की जा रही है

यह अचल संपत्ति मिली

● इंदौर के तुलसी नगर में तीन मंजिला मकान। उज्जैन में महाकाल वाणिज्यिक सेक्टर-सी में तीन मंजिला भवन।

● इंदौर के देवगुराड़िया में व्यावसायिक उपयोग का भूखंड।

● इंदौर के नायता मुंडला में जमीन। दाहोद (गुजरात) में पत्नी के नाम पर एक भूखंड।

● बेटे की प्रोपराइटरशिप में स्वयं के नाम से कंपनी एमएस कंस्ट्रक्शंस (मोहन सिंह कंस्ट्रक्शंस)। यहां रेडी मिक्स क्रशर प्लांट पीथमपुर में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *