भूमाफिया खेती की जमीन पर कर रहा अवैध प्लाटिंग
शहर के नजदीकी ग्राम गौरगांय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के आसपास खेती की जमीनों पर कई अवैध कॉलोनियों को बनाया जा रहा है। शहर के कई भूमाफियाओं ने गिरोह बनाकर किसानों की खेती की जमीन खरीदकर अवैध प्लाटिंग के जरिए कई गुना अधिक रेट पर बेची जा रही हैं। ग्राम गौरगांय मौजे में ही करीब एक दर्जन अवैध प्लाटिंग साइट चल रही है। मजे की बात यह है कि शहर के नजदीक ही यह गोरखधंधा फल फूल रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पुनः चालू हो गया है। ऐसे में मेडिकल कालेज के बगल में ही एक नई प्लाटिंग साइट चल रही है। जेएमके बिल्डर्स एंड डवलपर्स द्वारा करीब 25 एकड़ में प्लाटिंग के लिए रोड आदि डालकर प्लाटिंग शुरू की गई है।
प्लाटिंग स्थल पर काम करने वाले रमोले कुशवाहा ने बताया कि यह प्लाटिंग शहर के राकेश अग्रवाल एवं उनके साथियों द्वारा की जा रही है यहां पर एक हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए प्रति वर्गफीट की कीमत पर जमीन बेची जा रही है। फिलहाल पचास से अधिक प्लाट बुक भी हो चुके हैं। इस प्लाटिंग में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी प्लाट बुक करा लिए हैं इस प्लाटिंग की रेरा के तहत भी स्वीकृति नहीं है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में तहसीलदार सुनील वर्मा का कहना है कि कल ही राजस्व विभाग की टीम भेजकर कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग की जांच करवाई जाएगी। जांच में दोषी लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।