ग्वालियर – 57 साल बाद कांग्रेस की मेयर ने पेश किया बजट …!
57 साल बाद कांग्रेस की मेयर ने पेश किया बजट:साल 2023-24 में सड़क, स्वच्छता, अमृत प्रोजेक्ट पर फोकस, 2100 करोड़ का बजट
ग्वालियर में नगर सरकार ने वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए तीन लाख रुपए मुनाफे का बजट पेश कर दिया है। 57 साल बाद परिषद में किसी कांग्रेस मेयर ने बजट पेश किया है। यहां बता दें कि पिछले 57 साल से महापौर के पद पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन इस बार कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने भाजपा का मिथक तोड़ते हुए मेयर की सीट उनसे छीनी थी।
मंगलवार को पेश किए गए बजट में सबसे ज्यादा फोकस सड़क, स्वच्छता व अमृत-2 प्रोजेक्ट पर किया गया है। बजट में 917 करोड़ रुपए अमृत के सेकंड फेस के लिए प्रावधान किया गया है। बजट पेश होने के बाद भाजपा पार्षदों ने बहस के लिए 25 मार्च तक का समय मांगा है।
ग्वालियर में नगर सरकार का साल 2023-24 का वार्षिक बजट 3 लाख रुपए मुनाफे के साथ परिषद में पेश कर दिया है। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार बजट सूटकेस को लेकर परिषद में पहुंची और यहां पहले राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद महापौर ने परिषद में 2100 करोड़ की आय-व्यय का ब्यौरा जिसे बजट कहते हैं उसे रखा। यहां बता दें कि महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सास मां के निधन को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। इसके बाद भी शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बजट पेश करने पहुंची हैं। महापौर सिकरवार के बजटीय भाषण के बाद सभापति ने महापौर द्वारा पेश बजट पर बहस के लिए 25 मार्च तक का समय मांगा। सभी पार्षदों को बजट की कॉपी दे गई है। पार्षद स्टडी कर उसमें संशोधन आदि पर 25 मार्च के बाद चर्चा की जाएगी। 3 लाख रुपए मुनाफा का बजट – मेयर इन काउंसिल ने आयुक्त द्वारा प्रस्तुत बजट को संशोधित कर 2128 करोड़ रुपए की आय का बजट पेश किया है जिसमें 2060 करोड़ व्यय के साथ तीन लाख रुपए लाभ का बजट पेश किया गया है। स्वच्छता, सड़क, अमृत, गौशाला पर फोकस – वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में स्वच्छता, सड़क, अमृत प्रोजेक्ट के अलावा गौशाला पर भी फोकस किया गया है। जो प्रकार है- स्वच्छता – स्वच्छता में ग्वालियर को नंबर एक लाने के लिए डोर टू डोर कचरा प्रबंधन पर फोकस है। अभी 210 वाहन हैं जिनसे कचरा डंपिंग ग्राउंड मंे भेजा रहा है। इस साल के बजट में कचरा संग्रहण के लिए 100 और वाहन खरीदना प्रस्तावित है। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन आधारित आईसीटी सिस्टम कार्ययोजना प्रारंभ की गई है। अमृत-2 – इस वर्ष के बजट में अमृत -2 के तहत पेयजल व सीवरेज परियोजना व वॉटर वॉडीज के जीर्णोद्वार के लिए स्ट्रीट एक्शन प्लान में 917 करोड़ धनराशि आबंटित की गई है। जो इस प्रकार है। 01 जलप्रदाय योजना- 812.93 करोड़ रुपए 02 सीवरेज योजना- 100 करोड़ रुपए 03 वॉटर बॉडीज- 5 करोड़ रुपए सड़क – किसी भी शहर के पहचान वहां की सड़कों से होती है। इसके लिए नगर सरकार ने चारों विधानसभाओं के लिए बजट में 82 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें 55 करोड़ रुपए सीसी रोड, 25 करोड़ रुपए डामरीकरण और 62 करोड़ रुपए मरम्मत का प्रावधान रखा गया है। जनता की सेवा का निवर्हन किया और बजट पेश किया – ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने कहा है कि मेरी सास का देहांत हो गया है, लेकिन मेरे शहर के लोगों ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसका निवर्हन भी जरुरी है। इसलिए मैंने शरह के विकास के लिए एक विकास उन्नमुखी बजट पेश किया है। हम चर्चा करेंगे 25 मार्च तक का समय मांगा – सभापति मनोज तोमर ने कहा कि मेयर ने अपना बजट रख दिया है। अब कॉपी मिली है और हम उसका अध्ययन किया है। इसके लिए मैंने पार्षदों काे 25 मार्च तक का समय दिया है। उसके बाद ही मैं कुछ प्रतिक्रिया दे पाऊंगा।