चंबल IG ने बैठक में दिए सख्त निर्देश ..!
भिंड SP रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ रात में उतरे सड़क पर, ओवर लोड ट्रक पकड़े …
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने एक बार फिर से जिले में अवैध रेत के परिवहन के खिलाफ कमर कस ली है। वे देर रात सड़क पर उतरे और जिले के अलग-अलग थाना प्रभारियों को नाकाबंदी कर बिना रॉयल्टी व ओवर लोड रेत वाहनों को पकड़े जाने की धरपकड़ शुरू कराई। भिंड एसपी चौहान की कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वे अपने वाहनों को गांव व बीहड़ में छिपाते नजर आए।
iG ने दोपहर में ली बैठक, रात में पुलिस का एक्शन
दरअसल पुलिस महानिदेशक सीआईडी भाेपाल जीपी सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सुशांत सक्सेना भिंड आए। वे सबसे पहले रावतपुरा सरकार पहुंचे। यहां संत रविशंकर महाराज से मुलाकात की और राम दरवार व हनुमानजी के दर्शन किए। इसके बाद वे लहार, मिहाेना, रौन होते हुए भिंड पहुंचे। रास्ते में दोनों ही पुलिस अफसरों के रेत के वाहन जगह जगह दिखे। उन्होंने पुलिस अफसरो के साथ होने वाली बैठक रेत वाहनों के खिलाफ सख्ती बरते जाने की बात कही। उन्होंने जिन जिन थानों क्षेत्रों में वैध व अवैध खदानें है उन क्षेत्रों में पुलिस की सख्ती बढ़ाने और अवैध वाहनों की धरकपड़ किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही दोनों अफसर, फूप थाना क्षेत्र की अवैध रेत परिवहन कराए जाने की सूचना पर चंबल पुल तक दोपहर के समय ही पहुंचे थे। दोनों अफसरों के दौरे से पूरे दिन जिले की पुलिस से लेकर रेत माफियाओं की धड़कन बढ़ी रही।
खदान से निकलते ही वाहनों को कराया खड़ा
इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे भिंड एसपी चौहान दलबल के साथ मैदान में आए। उन्होंने भारौली, अमायन, रौन, मिहोना, लहार, फूप व मेहगांव थाना पुलिस की लोकेशन ली। इसके साथ वे दलबल के साथ निकले। भारौली रोड तिराहे से छह वाहनों को एसपी चौहान ने पकड़ा। इन वाहनों की रॉयल्टी चेक करने और ओवर लोड की जांच किए जाने को लेकर माइनिंग अफसरों को बुलाया। इन वाहनों को देहात थाना में खड़े कराए गए। इधर, भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने एक ट्रक को ओवर लोड होने पर थाने में खड़े कराए है।
इस पूरे मामले में फोन पर एसपी चौहान से दैनिक भास्कर ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुछ वाहनों की जांच कराई जा रही है। माइनिंग टीम के सुपुर्द किए गए है।