भिंड – जिले के 14 स्कूल होंगे स्मार्ट, कंप्यूटर लैब व स्मार्ट खोज प्रयोगशालाएं बनेंगी
पीएमश्री योजना:जिले के 14 स्कूल होंगे स्मार्ट, कंप्यूटर लैब व स्मार्ट खोज प्रयोगशालाएं बनेंगी
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम- एसएचआरआई) योजना में जिले 14 स्कूल का चयन किया गया है। सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर पीएमश्री स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक कंप्यूटर लैब, स्मार्ट खोज प्रयोगशाला के साथ विषयवार शिक्षकों से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भागीदारी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। पीएमश्री के तहत कार्ययोजना बनाए जाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय दल गठित कर दिए गए हैं।
यहां बता दें सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने पर न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है अन्यथा बीते वर्षों में पुरा- पाली पर पहले शिक्षा गारंटी शाला खोली गईं फिर इन्हें प्राइमरी स्कूल बना दिया गया। इनमें कई तो बंद भी हो गए हैं और कुछ एकीकृत कर दिए गए हैं।
सीएम राइज स्कूल शुरू होने के बाद अभिभावकों का सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के प्रति रुझान बढ़ा है। सीएम राइज की तर्ज पर ही पीएमश्री योजना में स्कूलों का कायाकल्प होगा। पीएमश्री योजना में भिंड, गोहद, लहार ब्लाक में 3-3, अटेर व मेहगांव ब्लाक में 2-2 व रौन ब्लाक का एक स्कूल शामिल हैं।
14 स्कूलों में नगरीय क्षेत्र के 5 व ग्रामीण क्षेत्र के 9 स्कूल हैं। बताया गया है कि इन स्कूलों को योजना के तहत एक साल में 40 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से स्कूलों के सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
केंद्र सरकार की योजना देश के सरकारी स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करने की है। इसके लिए यू डाइस पत्रक में जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद चयन किया गया है।
कार्ययोजना बनाने ब्लाकवार दल बनाए
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पीएमश्री विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए ब्लाकवार दल गठित कर दिए गए हैं। अटेर में बीईओ केजी शर्मा, प्राचार्य यूके करैया, बीआरसीसी देवेंद्र सिंह गुर्जर, भिंड में बीईओ सुदामा सिंह भदौरिया, प्राचार्य एसके गौतम, बीआरसीसी रामबिहारी शर्मा, गोहद में बीईओ नरेंद्र सिंह, प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज, बीआरसीसी नरेंद्र सिंह भदौरिया, मेहगांव में बीईओ दिनेश सिंह भदौरिया, प्राचार्य रविंद्र सिंह नरवरिया, बीआरसीसी अनिल दिवाकर, लहार में बीईओ शैलेंद्र सिंह कुशवाह, प्राचार्य जेपी बघेल, बीआरसीसी अतहर सिद्दिकी, रौन में बीईओ करन सिंह, प्राचार्य अरविंद मिश्रा, बीआरसीसी पीएस तोमर को शामिल किया गया है।
यह सुविधाएं रहेंगी पीएमश्री स्कूल में
- पीएमश्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ स्मार्ट खोज प्रयोगशाला बनेेगी।
- इन स्कूलों में बच्चों के लिए आधुनिक कंप्यूटर लैब भी होगी। योजना के अंतर्गत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में नवीनतम तकनीकी, स्मार्ट शिक्षा एवं आधुनिक ढांचा तैयार होगा।
- प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों को खेल के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
- कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी छात्रों को अलग-अलग प्रयोग के माध्यम से शिक्षा को ऑब्जर्व करना सिखाया जाएगा।
- बच्चों को किताबें मिलने के साथ-साथ प्रयोगशाला भी प्रदान की जाएगी।
जिले के यह 14 स्कूल बनेंगे पीएमश्री स्कूल
पीएमश्री योजना में अटेर ब्लाक में प्रतापपुरा हायर सेकंडरी स्कूूल, सुरपुरा मिडिल स्कूल, भिंड में भवनपुरा मिडिल स्कूल, नयागांव हायर सेकंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल एसएएफ, गोहद में गोहदी मिडिल स्कूल, कनीपुरा मिडिल स्कूल, सिंगवारी मिडिल स्कूल, लहार में गर्ल्स मिडिल स्कूल नंबर- 2, वरथरा गर्ल्स मिडिल स्कूल, रहावली उबारी हाईस्कूल, रौन में जैतपुरा मढ़ी हाईस्कूल, मेहगांव में गोरमी का हायर सेकंडरी स्कूल व बिरगवां का गर्ल्स प्राइमरी स्कूल का चयन किया गया है।
स्कूलों को हब की तरह तैयार किया जाएगा
जिले के 14 स्कूलों का चयन पीएमश्री के लिए किया गया है। इन स्कूलों को हब की तरह तैयार किया जाएगा। हर साल स्कूलों को विकसित करने के लिए राशि मिलेगी।, यह राशि जरूरत के अनुसार खर्च की जाएगी।
योजना अधिकारी, शिक्षा विभाग, भिंड