ग्वालियर । एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने गुरुवार को ग्वालियर में पदस्थ चारों एएसपी का कार्य विभाजन कर दिया। शहर के यातायात की कमान एएसपी ऋषिकेश मीणा को दी गई है। अभी यह जिम्मा एएसपी मोती उर्र रहमान संभाल रहे थे, जिनका स्थानांतरण हो गया है। एएसपी ऋषिकेश मीणा के पास यातायात के अलावा महाराजपुरा, ग्वालियर सर्किल के थाने और पुलिस लाइन, सीएम हेल्पलाइन के नोडल अधिकारी का चार्ज रहेगा। एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान के पास लश्कर, इंदरगंज सर्किल के थाने, जिला विशेष शाखा, महिला अपराध, अजाक थाना, पुलिस कंट्रोल रूम और प्रशिक्षण से जुड़ी जिम्मेदारियां रहेंगी। एएसपी राजेश दंडोतिया के पास मुरार, यूनिवर्सिटी सर्किल के थानों की अलावा अपराधा शाखा, कम्युनिटी पुलिसिंग और नशा मुक्ति अभियान की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं एएसपी जयराज कुबेर पर देहात के सभी थानों के साथ डीएसपी रेडियो, मुख्यालय, सीसीटीएनएस, एफएसएल, सूचना का अधिकार के नोडल अधिकारी की भी जिम्मेदारी होगी।