नोएडा – एक साल में 1652 करोड़ की शराब गटक के नोएडा वासी .!
होली पर 14 करोड़ तो नव वर्ष पर बिकी 9 करोड़ की शराब …
नोएडा। कोरोना के बाद जिले के लोगों ने बीते एक वर्ष में जमकर जाम छलकाएं हैं। 2022-2023 के दौरान ही लोग 1652 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022-23 के लिए 1,828 करोड़ रुपये का टारगेट रखा गया था। जिसके बाद 1 अप्रैल , 2022 से 31 मार्च , 2023 तक 1,652 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया है जो निर्धारित लक्ष्य का 90.37 फीसदी है। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2021-22 में शराब से 1,346 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। वही साल 2020-21 में 1,019 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान शराब से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के 966 मामले सामने आए हैं। इनमें शराब तस्करी और वेंडरों द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने समेत अन्य मामले शामिल हैं। इसके अलावा 360 आरोपियों को पकड़ा गया है।
अहम है कि गौतमबुद्ध नगर जिला दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर के नजदीक है। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में शराब की कुल 535 लाइसेंसी दुकानें हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया, साल 2020 के पहले क्वार्टर में कोविड -19 की वजह से शराब की बिक्री पर प्रभाव पड़ा था लेकिन जल्दी ही इसने रफ्तार पकड़ ली और अंतिम वित्त वर्ष में रिकॉर्ड बन गया।
नए साल पर नौ करोड़ तो होली पर बिकी 14 करोड़ की शराब
होली के त्यौहार पर गौतमबुद्ध नगर जनपद में रहने वाले लोग 14 करोड़ रुपये की शराब पी गए। जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार होली से दो दिन पहले जनपद में करीब 14 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। पिछले साल होली से पहले शराब की बिक्री करीब 11.5 करोड़ रुपये की हुई थी, जबकि 2022 के 30 और 31 दिसंबर को लगभग नौ करोड़ रुपये की शराब बिकी।
गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग ने इस साल अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिसमें 51,434 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 360 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभाग ने दोपहिया सहित 106 वाहन जब्त किये गये हैं।