ग्वालियर – 1 करोड़ का सौदा, 12.5 लाख की चपत .!

सरकारी जमीन को अपनी पुश्तैनी सम्पत्ति बताकर एग्रीमेंट कर हड़पे रुपए …

ग्वालियर में सरकारी जमीन दिखाकर तीन ठगों ने एक कॉलोनाइजर से चालीस लाख रुपए बीघा के हिसाब से ढाई बीघा जमीन तय कर एक करोड़ रुपए में सौदा किया। बातचीत पूरी होने के बाद कॉलोनाइजर ने साढ़े बारह लाख रुपए देकर जमीन का अनुबंध करा लिया और इसके बाद वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर लगाता रहा और ठग उसे वादे पर वादा कर टरकाते रहे।

काफी समय बीतने के बाद जब कॉलोनाइजर को शंका हुई और जमीन की पड़ताल कराई तब पता चला कि जमीन तो सरकारी है और उसके नाम रजिस्ट्री हो ही नहीं सकती। ठगी का पता चलते ही पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के जयेन्द्रगंज स्थित केके मेंशन निवासी गौरव अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल कॉलोनाइजर है और उनकी एमके नारायण डवलपर्स के नाम से फर्म है। उनकी मुलाकात उत्तम सिंह पुत्र हुकुम सिंह, पंजाब सिंह पुत्र हाकिम सिंह और दशरथ सिंह पुत्र हुकुम सिंह से हुई थी। तीनों ने खुद को किसान बताते हुए आईटीएम कॉलेज के पास बरौआ में जमीन का सौदा करने की बातचीत की थी। मौके की जगह होने पर जमीन पसंद आ गई और बातचीत तय की तो चालीस लाख का बीघा में एक करोड़ रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ। सौदा तय होते ही गौरव अग्रवाल ने 12.5 लाख रुपए एडवांस देकर जमीन का अनुबंध किया।
रजिस्ट्री के लिए लगाते रहे चक्कर
तय समय से पहले ही गौरव अग्रवाल उत्तम, पंजाब और दशरथ के पास जमीन की रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन वह आजकल की कहकर उन्हें टरकाते रहे और काफी समय ऐसे ही निकल गया तो उन्हें शंका हुई और जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि जमीन तो सरकारी है और वह उसकी रजिस्ट्री कर नहीं सकते हैं। इसका पता चलते ही वह अपने पैसे वापस मांगने गए तो पहले वह जल्द ही पैसे लौटाने का वादा करते रहे और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीडि़त थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई झांसी रोड शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जंाच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *