इंदौर । इंदौर को लगातार सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखना मेरी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। कुछ ही दिन में स्वच्छता सर्वे शुरू होने वाला है। जरूरी है कि हम इसकी तैयारियां शुरू कर दें। इंदौर का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस शहर को विश्वभर में स्वच्छ शहर के रूप में पहचाना जाता है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती इस पहचान को बनाए रखना है।

यह बात नवागत निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने ….  चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि वे बुधवार को कार्यभार संभालेंगी। इंदौर को सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के साथ ही उनकी प्राथमिकताओं में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन भी शामिल है।

शासन की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे

हर्षिका सिंह ने कहा कि शासन कई जनहितकारी योजनाएं चलाता है, लेकिन देखने में आता है कि इन योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच ही नहीं पाता। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके अलावा निगम में हर सप्ताह जनसुनवाई नियमित रूप से चलाई जाएगी, ताकि आमजन को छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी।