बावड़ी पर बना बीजी बार…शराबियों की जमती है महफिल

बावड़ी पर बना बीजी बार…शराबियों की जमती है महफिल
इंदौर। बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से हुए हादसे के बाद सरकारी महकमा अलर्ट है। शहरभर के कुएं-बावडिय़ों की जांच की जा रही है। निगम के रिकॉर्ड में एक बावड़ी जिला कोर्ट के सामने भी थी जिसकी जांच की तो उस पर बीजी बार पाया गया। निगम की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। इधर, पालीवाल धर्मशाला की बावड़ी पर स्लैब को हटाने के निर्देश दिए गए।
36 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश भर के कुएं-बावडिय़ों की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए थे। उसके चलते नगर निगम ने पुरानी सूची निकालकर जांच करना शुरू कर दी है। कई जगह स्लैब डाली पाई गई जिसे खोलकर मुंडेर बनाई जा रही है। दो दिन पहले निगम की टीम एमजी रोड की बावड़ी को देखने पहुंची।
जिला कोर्ट के सामने की लोकेशन थी जिसकी जांच की गई तो वहां पर बीजी बार संचालित होता पाया गया। ये बार भी काफी समय पुराना है, लेकिन बावड़ी होलकर कालीन है जिसका निर्माण १९३० में किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि बार के अंदर वाले हिस्से में बावड़ी बनी हुई है जिसे स्लैब डालकर ढंक दिया गया। निगम के क्षेत्रीय बिल्डिंग अफसर शांतिलाल यादव ने स्लैब हटाकर बावड़ी पर मुंडेर बनाने के निर्देश दिए।
पालीवाल धर्मशाला भी पहुंची निगम की टीम
152 इमली बाजार और हेमिल्टन रोड स्थित पालीवाल समाज की दोनों धर्मशाला में भी बावड़ी के दफन होने की खबर न्यूज टुडे ने प्रकाशित की थी। उस पर नगर निगम की टीम हरकत में आ गई। इमली बाजार में जांच करने के बाद समाज के कर्ताधर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे बेसमेंट से बावड़ी को खोलकर मुंडेर बना देंगे। मंदिर में तोडफ़ोड़ नहीं की जाएगी। इस पर निगम ने उन्हें समय दे दिया। उधर, हेमिल्टन रोड पर गुत्थी उलझ गई है, क्योंकि वहां गेट पर ही बावड़ी बनी हुई है। उसे खोला गया तो प्रवेश को लेकर संकट खड़ा हो जाएगा। इधर, समाज कार्रवाई नहीं करता है तो निगम की टीम तोडफ़ोड़ करने पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *