अमीरी को आकर्षित करने की जरूरत है
- किताबों से जानिए, क्यों जरूरी है जिंदगी में छोटी-छोटी बातों का मजा लेना, क्यों अमीरी आपकी कोशिश मांगती है ?
अमीरी और गरीबी अक्सर स्थान बदलते हैं
गरीबी और धन अक्सर स्थान बदलते हैं। गरीबी आम तौर पर स्वेच्छा से अमीरी की जगह लेती है। जब अमीरी गरीबी की जगह ले तो परिवर्तन अच्छी कल्पना और सावधानी से क्रियान्वित की गई योजनाओं द्वारा होता है। गरीबी के लिए योजना की जरूरत नहीं होती, किसी की सहायता की जरूरत नहीं होती। लेकिन अमीरी को आकर्षित करने की जरूरत होती है। (थिंक एंड ग्रो रिच)
सफलता के लिए परम आवश्यक है स्वाभिमान
स्वाभिमान वह आंतरिक शक्ति या भीतरी ताकत है, जिसका भान हमें नहीं होता। व्यक्ति स्वयं नहीं जानता कि वो क्या कर सकता है। लेकिन जब मौका मिलता है, तो वह काम को शानदार तरीके से अंजाम देता है। स्वाभिमान की पूंजी सफलता के लिए परम आवश्यक है। गैर स्वाभिमानी व्यक्ति लोगों का सम्मान हासिल नहीं कर सकता। वह वास्तविक सफलता का हकदार नहीं है। (जीतना है तो जि़द करो)
जीवन में सामान्य चीजों का आनंद लेना सीखिए
अपने मन को सकारात्मक बनाने का प्रण लें। सामान्य चीजों में आनंद पाना सीखें। परिस्थितियों का श्रेष्ठ इस्तेमाल करें। किसी के पास भी सब कुछ नहीं होता। सबके जीवन में कुछ सुखद के साथ कुछ दु:खद भी होता है। यह न सोचें कि आप मुसीबतों से बचे रहेंगे। भविष्य हमेशा अनिश्चित होता है। आलोचना से प्रभावित न हों। ध्यान रखें आप सबको खुश नहीं कर सकते। (द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग)
किसलिए जरूरी है डेडलाइन तय करना
आपने महसूस किया होगा कि जब आपको किसी काम को पूरा करने की डेडलाइन मिलती है, तो आपकी हर इंद्रिय सक्रिय हो जाती है। आलस भाग जाता है। आप पूरा ध्यान केंद्रित करके काम में जुटते हैं। पूरी एकाग्रता से काम करते हैं, देर रात तक काम करते हैं। समय बर्बाद नहीं करते और आखिरकार उस काम को पूरा कर ही देते हैं।