ग्वालियर। स्टेट जीएसटी में कभी-कभी आने वाले पावर को लेकर भी अब कार्रवाई गोलमोल होने लगी है। अभी हाल ही में आए एक मामले से यही सामने आया है। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने तीन ट्रकों को पकड़ लिया, लेकिन क्या माल मिला क्या कार्रवाई हुई यह नहीं बताया जा रहा है। यहां तक कि अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरी स्थिति नहीं बता रहे हैं। हाल ही में जो तीन ट्रक पकड़े गए उनमें परचून, पान मसाला आदि बताया गया है।

उधर ग्वालियर में कच्चे माल का कारोबार बढ़ता जा रहा है, अधिकारी यह तर्क देते हैं कि शिकायत और सूचना तो मिलती है, लेकिन पावर न होने के कारण कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। स्टेट जीएसटी की टीम ने हाल ही में तीन ट्रकों को पकड़ा है, जिनमें आधा करोड़ से ज्यादा का माल बरामद किया गया है। माल को चेक किया गया और अधिकारिक तौर पर क्या प्रक्रिया हुई यह सामने नहीं आया है। इससे कुछ दिन पहले भी एक ट्रक पकड़ा था, जिसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई। तीन ट्रकों को असिस्टेंट कमिश्नर दीपा नरवरिया व उनकी टीम ने पकड़ा है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी मिक्की अग्रवाल ने बताया कि जिस टीम ने यह पकड़ा है, क्या कार्रवाई की यह जानकारी नहीं है, उन्होनें हेड आफिस को जानकारी दी होगी।

दो पक्षों में विवाद में लाठियां चली, एक दर्जन लोग घायल

ग्राम सिरोही बरोठा में गुरुवार को मेला लगा हुआ था। उसे देखने के लिए जाटव समाज के कुछ युवा पहुंचे थे। मेले में किसी मामूली बात को लेकर गांव के ही सत्येंद्र से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और लाठी पत्थर चले। इनमें रामसेवक, बिट्टो बाई, बिजेंदर, बाबूलाल अनिल, महेश, होतम, अनुग्रह और रानी घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल डबरा सिविल अस्पताल लाया गया। देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार भी सिविल अस्पताल पहुंच गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।