ग्वालियर : सट्टा लगवाते सटोरिए पकड़ा ..!
सटोरिया दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हार जीत का दांव लगवाता मिला,नगदी व 7 लाख का हिसाब मिला …
ग्वालियर की झांसी रोड थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मैच पर सट्टा का हार जीत का दाव लगवा रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए सटोरिया आईपीएल मैच पर सट्टा ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था। पुलिस को पकड़ा गया सटोरिया से मोबाइल,नगदी सहित 7 लाख रुपए का हिसाब-किताब मिला है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के वसंत बिहार कॉलोनी गेट के पास एक सटोरिया ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलते ही झांसी रोड और क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को सटोरिए को दबोचने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिस पर क्राइम ब्रांच एक टीम बनाकर सटोरिए को पकड़ने के लिए पहुंचाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक वसंत बिहार गेट खड़ा होकर एक व्यक्ति मोबाइल पर सट्टा खिलवा रहा है। जहा पुलिस को देखते ही सटोरिए ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। पकड़े गए सटोरिए के मोबाइल चेक किए तो उसके मोबाइल में बेव गुरु की आई डी खुली मिली जिसमे वह दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच की लिंक भेजकर ऑनलाइन के जरिए सट्टा खिलवा रहा था।
सटोरिए से पूछताछ में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी डंडोतिया ने बताया है की आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे एक सटोरिए को वसंत बिहार कॉलोनी के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़े गए सटोरिए से मोबाइल नगदी बरामद की हैं, साथ ही लाखों रुपये का हिसाब-किताब भी मिला है। फिलहाल पकड़े गए सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।