करिअर बनाने के लिए सही समय पर त्याग करें!

टोयोटा कार का एक विज्ञापन है, जिसमें दो युवा भाई कार से सुनसान सड़क पर जा रहे हैं। दोनों की उम्र में काफी अंतर है। तभी उन्हें एक बहुत खूबसूरत लड़की दिखती है, जिसने काफी छोटे कपड़े पहने हैं। वहीं उसकी खराब कार खड़ी है।

भाई लड़की के नजदीक आकर कार धीमी करते हैं, लेकिन अचानक बड़ा भाई एक्सेलेटर पर पैर रखता है और तेजी से लड़की के सामने से निकल जाता है। छोटा भाई चिल्लाता है, ‘क्या कर रहे हो, पागल हो क्या?’ बड़ा भाई कहता है, ‘यह जाल है।’

छोटा भाई पूछता है, ‘कैसा जाल?’ बड़ा भाई कार 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर ले जाते हुए कहता है, ‘क्या तुमने कभी देखा है कि टोयोटा कार खराब हुई हो?’ फिर बैकग्राउंड में दिखता है कि वह लड़की अपना मास्क हटाती है और पता चलता है कि वह हाईवे का एक लुटेरा है।

टोयोटा ने खूबसूरती से बताया कि उनकी कार भरोसेमंद है और रास्ते में खराब नहीं होती। इसलिए अगर कोई इसके खराब होने का दावा करे तो भरोसा न करें। मैंने एक कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में इस विज्ञापन को करिअर से जोड़ा तो वहां मौजूद कई एग्जीक्यूटिव ने बहुत सराहना की। मैंने कहा कि करिअर में अक्सर ‘अतिरिक्त लाभ’ (पढ़ें जल्दी पैसे कमाने का लालच) जाल जैसे होते हैं।

मैंने कहा, ‘पुरानी कहावत है कि सही समय पर, सही बीज बोने से ही अच्छी फसल होती है। यह बात आधुनिक करिअर पर भी लागू होती है। आप जब सही समय पर सही त्याग करते हैं, तभी फसल मिलती है। अगर भाइयों ने उस युवती से मिलने के लालच का त्याग न किया होता तो वे हाईवे पर लुट जाते।’ जब आप अपने करिअर की शुरुआत में ही ऐसे जालों को पहचानकर उनसे बचना सीख जाते हैं, तो इन त्यागों को आपको अगले स्तर पर ले जाना होगा, जैसा हमारे 66 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर ने किया।

उन्होंने 2013 में ऐसे त्याग करना शुरू किए। तब वे 56 वर्ष के थे। इसी वजह से उन्हें आज भी विभिन्न तरह के रोल ऑफ़र हो रहे हैं। ऐसा उनकी लोकप्रियता की वजह से नहीं हुआ। इसके लिए उन्होंने विभिन्न माध्यमों में करिअर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसका फायदा उन्हें आज हो रहा है। वे 56 वर्ष की उम्र में आसानी से इतिहास बन सकते थे, लेकिन उन्होंने रास्ता बदला और टीवी सीरियल का रुख किया।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर शो ‘24’ के भारतीय वर्शन में काम किया। इसके दोनों सीजन को कई अवॉर्ड मिले। फिर 2020 में उन्होंने ‘एके वर्सेस एके’ वेब फिल्म की, फिर 2022 में ‘थार’ की और अब ‘द नाइट मैनेजर’ नाम का शो किया है, जिसका दूसरा सीजन जल्द ही आएगा।

वे खुद विभिन्न मीडिया इंटरव्यू में दावा करते हैं कि उन्होंने कई त्याग किए हैं। कुछ फैसले लिए, जिनमें कुछ सही साबित हुए, कुछ गलत। लेकिन आखिरकार अब कई निर्माता मानते हैं, ‘यह व्यक्ति कोई भी रोल कर सकता है।’ आपका अंदाजा सही है, हम अनिल कपूर की बात कर रहे हैं।

उन्होंने एक और त्याग किया, जो मैंने उनके साक्षात्कारों से जाना। उन्होंने शुरुआत में उन फिल्मकारों और कोरियोग्राफरों को सहज किया, जिनके साथ काम करने में वे खुद सहज नहीं थे। जब विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपने करिअर को जिंदा रखने की बात आती है, तो यह एक कला है।

फंडा यह है कि हर करिअर में ‘अतिरिक्त लाभ’ की स्थिति होती है। लेकिन आपको एक मजबूत करिअर बनाने के लिए उसका त्याग करना सीखना होगा। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस की शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *