शहर की छवि गुंडागर्दी और ड्रग्स वाली नहीं बनने दूंगा
चुनावी साल में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर में सक्रियता चौंका रही है। खासकर उनके केंद्र में नए युवा हैं। पितृपर्वत पर 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ हो या गंदे कपड़े पहनने पर लड़कियों को शूर्पणखा कहने वाली बात, यही नहीं नाइट कल्चर के साथ नशाखोरी, ड्रग्स पर कई बयान लगातार दिए हैं। अब उन्होंने इसी कड़ी में 10 दिन का कैम्पेन चलाने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने 20 मई को कहा कि इंदौर की इमेज, जो गुंडागर्दी, ड्रग्स, नशा प्रवृत्ति जैसे असामाजिक तत्वों की वजह से बदल रही है, यह सही नहीं है। सही दिशा देने के लिए आप सभी भागीदारी बनिए। इसके हम अपना इंदौर अभियान चलाएंगे। विजयवर्गीय ने दोपहर में अपने ट्वीटर हैंडल पर इसे लेकर एक पोस्ट की है। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंदौर की जनता से अपील की है कि वे #अपना इंदौर कैंपेन में अपने अनुभव और इतिहास को साझा करें।
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या ट्वीट किया है…
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इंदौर एक शहर नहीं, इंदौर एक दौर है। जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है। पीएम नरेंद्र मोदी जी के कहे इन शब्दों में बसा है अपने इंदौर का तात्पर्य और इसलिए हमने #अपना इंदौर(#ApnaIndore ) मुहिम चलाई है – शहर की संस्कृति, आस्था और खूबसूरती से न सिर्फ शहर वासियों को, पर संपूर्ण भारत वर्ष को अवगत कराने के लिए।
मैं इंदौर के जागरूक नागरिकों से अपील करता हूं कि इंदौर की इमेज, जो गुंडागर्दी, ड्रग्स, नशा प्रवृत्ति जैसे असामाजिक तत्वों की वजह से बदल रही है, को सही दिशा देने में भागीदार बनें।अपना इंदौर कैंपेन के तहत हम इंदौर वासियों से आह्वान करते हैं कि अपने घर परिवार, इतिहास, कला एवं व्यवसाय से जुडी कहानियां सामने लाएं, जो इंदौर की सही और सशक्त छवि उजागर करती है। 20 मई, महाराजा श्री मल्हार राव होलकर जी की जयंती से लेकर 31 मई, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई जी होलकर की जयंती एवं इंदौर गौरव दिवस तक अपना इंदौर कैंपेन के तहत आइए हम सुनाते हैं अपने इंदौर की कहानी, इन्दौरियों की ज़ुबानी।
वीडियो में कहीं ये बात
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि – इंदौर शहर की संस्कृति, संस्कार, सभ्यता…हम सब गौरवान्वित है उसको लेकर। इंदौर की विरासत छुपी हुई है। आप सब इंदौर के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि #अपना इंदौर हम 20 मई से 31 मई तक अपना इंदौर हैशटैग चलाना चाहते है। उसमें अपने अनुभव, इंदौर की विशेषता, इंदौर का इतिहास जो आपके पास उपलब्ध हो आप डाले हम संगृहीत करेंगे और इंदौर को एक बार फिर से दुनिया के सामने बताएंगे कि ये सर्वश्रेष्ठ शहर है। हम सब मिलकर इसका प्रयास करेंगे।
MP में फिर सक्रिय, कभी नाचते दिख रहे तो कभी फिटनेस दिखाते हुए
हाल ही में प्रदेश भाजपा की बैठक में भी विजयवर्गीय पहुंचे थे। वे सामाजिक कार्यक्रमों में भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं। यही नहीं, कभी खुद को पूरी तरह फिट बताने के लिए कसरत करते हुए वीडियो जारी कर रहे हैं तो कभी किसी शादी में नाचते हुए नजर आ रहे हैं।