मुरार थाना से 100 मीटर दूर दो लूट ..?
बेखौफ बाइक सवार बदमाश, 30 मिनट में दो महिलाओं से लूटे मंगलसूत्र …
- नदी संतर और माल रोड पर हुई वारदातें
ग्वालियर में बाइक सवार बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुरार थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर बाइकर्स गैंग ने दो महिलाओं से मंगलसूत्र लूटा है। 30 मिनट के अंदर बाइक सवारों ने यह वारदात की हैं। घटना सोमवार रात 11 बजे से 11.30 बजे के बीच नदी संतर मुरार व माल रोड क्रमांक नंबर एक स्कूल के बाहर की हैं। घटना की सूचना तत्काल मुरार थाना पुलिस को दी गई है।
पुलिस स्पॉट पर पहुंची और नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पर लंबे समय बाद एक के बाद एक दो महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई मुरार संजीव नयन शर्मा का कहना है कि वारदात हुई हैं। महिलाओं ने शिकायत की है। उसी आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।