ग्वालियर । ग्वालियर में लुटेरों का गैंग सक्रिय है। यह गैंग खुलेआम लूट की वारदात अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस इन्हें रोकने में असफल साबित हो रही है। 10 दिन में लुटेरों ने लूट की छह वारदात को अंजाम देकर अपने मंसूबे बता दिए हैं। पुलिस सिर्फ दो वारदात में ही आरोपित को पकड़ पाई है। पांच वारदातों में आरोपित चिन्हित तक नहीं हो सके हैं। लुटेरे हाई अलर्ट में भी लूट कर रहे हैं। शहर की सड़कों पर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे लुटेरे आम लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सिरोल में बुजुर्ग से मोबाइल लूटा, आरोपित पकड़ा। घाटीगांव में दंपती को लूटा, तीन आरोपित पकड़े गए। पुरानी छावनी में महिला का मंगलसूत्र लूटा, आरोपी चिन्हित नहीं हो सके। थाटीपुर में चंबल कालोनी गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दंपती पर कट्टा अड़ाकर बाइक लूट ली। पुलिस आरोपितों की पहचान भी नहीं कर पाई है। मुरार इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं से मंगलसूत्र और चेन लूट ले गए।

पुलिस चेकिंग के नाम पर काट रही चालान पुलिस शहर में चेकिंग के नाम पर सिर्फ चालान काट रही है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने जगह-जगह चेकिंग पाइंट लगाए हैं। चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी चालान काटने में व्यस्त रहते हैं। यह लोग ना तो संदिग्धों की धरपकड़ करते हैं और न ही चारपहिया वाहनों की चेकिंग करते हैं। ऐसे में पुलिस की सुस्त चेकिंग व्यवस्था को देखकर बदमाश सक्रिय हैं।

लूट की वारदातों को रोकने रात्रि में चेकिंग पाइंट भी लगाए गए हैं। लूट की जो वारदात हुई है उन्हें ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी, ग्वालियर