पढ़ाई के साथ 6 टिप्स के जरिए घर मैनेज करें
पढ़ाई के साथ 6 टिप्स के जरिए घर मैनेज करें:ब्रेक्स के दौरान काम निपटाएं, गेम समझकर घर के काम करें
अंतरिक्ष में एक चीज, बिलकुल घर की तरह होती है: आप घर के कामकाज से बच नहीं सकते। प्रत्येक शनिवार आप को स्टेशन पूरी तरह स्वच्छ-साफ करना होता है।
– शैनन वॉकर (नासा एस्ट्रोनॉट)
करिअर फंडा में स्वागत!
घर के काम से किसी को मुक्ति नहीं
लम्बे समय के अंतरिक्ष मिशन्स के लिए प्रसिद्ध नासा की एस्ट्रोनॉट शैनन वॉकर के इस स्टेटमेंट से एक बात तो समझ में आ जाती है कि रोजमर्रा घरेलू कार्यों से कोई बच नहीं सकता।
क्या आप भी इसी प्रश्न से जूझ रहे हैं?
क्या आप भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी के दौरान घर के काम कैसे करेंगे इस बात से टेंशन में हैं? क्या आप को भी लगता है कि इन कामों के कारण कभी कुछ नहीं सीख पाऊंगा? और आप को इस समस्या को हल करने का कोई रास्ता नहीं सूझता? तो आज का आर्टिकल आपके लिए है!
एग्जाम की पढाई के साथ घर मैनेज करने के 6 स्टेप्स
पढाई में पूरा मन लगाने की इच्छा रखने वालों को अक्सर घर के कामों में ‘फंस जाने’ का फ्रस्ट्रेशन होता है। लेकिन सही प्लानिंग से आप इसे मैनेज कर सकते हैं, और अपना एग्जाम परफॉरमेंस बिगड़ने से बचा सकते हैं।
1 समस्या को जानें
इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपकी समस्या है क्या, और कितनी बड़ी है।
इसके लिए उन सभी कामों की लिस्ट बना लीजिए जो आपको करने पड़ते हैं। आप चाहे अकेले दूसरे शहर में रह कर पढाई कर रहे हों या परिवार के साथ हैं: इसमें खाना बनाना, कपडे इस्त्री करना, बर्तन/कपडे साफ करना, बाजार से सब्जियां/किराना लाना, बिल्स भरना, घर की सफाई करना और उसे ऑर्गनाइजड बनाए रखना, धुले हुए कपडे फोल्ड करना, धूल झाड़ना, वॉशरूम का रखरखाव, बेड की व्यवस्था करना, चादरों की धुलाई, अलमारियों, फ्रिज आदि की सफाई आती है।
आप अपनी लिस्ट बना लीजिए कि आपको क्या क्या करना पड़ता ही है।
2 समय का चुनाव
इसके बाद यह पता लगाएं कि आपको पढ़ाई का कौन सा समय ठीक लगता है।
कुछ लोग रात को पढ़ना पसंद करते हैं और कुछ लोग सुबह सवेरे। जो भी समय आप पढ़ाई के लिए चुने, घरेलु कार्यों को बचे हुए समय में करें। याद रखे आपकी प्रायोरिटी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी है इसलिए समय की योजना उसे प्रमुखता देकर बनाएं।
वीकेंड्स और छुट्टियों का लाभ उठाएं, और तब किए जाने वाले कार्यों की पहले से प्लानिंग कर के रखें। छुट्टी के दिनों में कई दुकाने बंद होती हैं, तो उस काम को करने के लिए आवश्यक सामान पहले से ला कर रखें। अन्यथा उस जरूरी सामान के अभाव में आपका काम रुक जाएगा। फ्लेक्सिबल पढ़ाई का रूटीन भी बनाया जा सकते हैं।
3 प्रोडक्टिव ब्रेक्स (Productive Breaks)
पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक्स लेना ही पड़ते हैं, इन ब्रेक्स में कुछ छोटे-छोटे कामों जैसे एक कमरे की डस्टिंग, साफ-सफाई, चाय के बर्तन साफ करना, या एक या दो जोड़ी कपडे वाशिंग मशीन में धोना इत्यादि किया जा सकता है।
ब्रेक का ब्रेक होगा काम का काम। इन ब्रेक्स के दौरान ऐसा कोई कार्य ना लें जो 15 मिनट से अधिक समय लेता हो, अन्यथा ब्रेक लम्बा हो सकता है या फिर काम खतम नहीं हो पाएगा और अधूरा पड़ा रहेगा।
4 साथी हाथ बढ़ाना
यदि आप परिवार के साथ हैं तो अपने भाई-बहनों और यदि आप घर से बाहर हैं तो अपने साथ रहने वाले दोस्तों, रूममेट्स इत्यादि की मदद लीजिए।
बड़ा और महान बनने के चक्कर में सारे काम खुद के सिर पर मत ले लीजिए, इसके बजाय कामों को लॉजिकली और काबिलियत के अनुसार उपलब्ध सभी लोगो में बांटिए। यदि आप अफोर्ड कर सकते हैं, तो जो काम उसके बाद भी मैनेज नहीं कर सकते उन्हें आउटसोर्स कर दीजिए।
5 गेम समझ कर करें
अधिकतर घरेलू कामों में मल्टी-टास्किंग इन्वॉल्व होती है और वे मोनोटोनॉस अर्थात उबाऊ होते हैं।
इससे निपटने का तरीका है उन्हें रुचिकर बनाएं: उदाहरण के लिए सोचिए कि यदि झाड़ू लगाने की प्रक्रिया ओलिंपिक गेम होती तो उसके क्या रूल्स होते, किन चीजों को फाउल माना जाता, उसके लिए किन स्किल्स की जरूरत होती, कमेंटेटर कॉमेंट्री कैसे करते, लीजिए हो गया क्वालिटी काम हंसते-खेलते!
6 महत्वपूर्ण कामों को पहले करें
महत्वपूर्ण कामों को पहले करें और कामों को टाले नहीं। उन कामों को पहचान लें जिसके हुए बिना बाकी सारे काम रूक सकते हैं, जैसे कि आपको अगले दिन कॉलेज में कोई पर्टिकुलर ड्रेस ही पहनना है और वो तैयार ही नहीं है, आपने इंटरनेट का बिल समय पर नहीं भरा और ऑनलाइन क्लास के वक्त इंटरनेट ही नहीं है इत्यादि।
उम्मीद करता हूं कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी के साथ घरेलू कार्यों को मैनेज करने के मेरे सुझाव आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
तो आज का करिअर फंडा है कि बड़ी सफलता के राज रोजमर्रा की छोटी चीजों को बेहतर तरीके से करने में छुपे होते हैं।